निदेशक, भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग डा० रोशन जैकब के नेतृत्व में खनन विभाग द्वारा हासिल की गयी उल्लेखनीय उपलब्धियां

उत्तर प्रदेश के मा0 मुख्यमन्त्री जी के निर्देश व नेतृत्व से माइन मित्रा डेवलप करने में मिली, यह कामयाबी।

खनिजों के अवैध खनन/परिवहन पर प्रभावी नियंत्रण एवं ऑनलाइन सेवाओं हेतु विभाग द्वारा किये गये अभिनव प्रयास।

लखनऊ: 22 दिसम्बर 2022। भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा विभागीय पोर्टल (डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू डाट माइनमित्रा डाट यूपी डाट जीओवी डाट इन) www.minemitra.up.gov.in विकसित किया गया है, जिसका अनावरण मा0 मुख्यमंत्री जी उत्तर प्रदेश के द्वारा 21 मई 2022 को किया गया। माइन मित्रा के अन्तर्गत उपखनिजों के अवैध खनन/परिवहन पर प्रभावी नियंत्रण हेतु तकनीक आधारित एकीकृत माइनिंग सर्विलांस सिस्टम (आई एम एस एस) एवं खनिज से सम्बन्धित सेवाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन एवं निस्तारण की प्रक्रिया लागू की गयी है।

एकीकृत निगरानी प्रणाली (आई एम एस एस) के अन्तर्गत खनन पट्टा क्षेत्रों की जियो फेन्सिंग, खदानों पर पी०टी०जेड० कैमरा व कैमरा युक्त वे ब्रिज, उपखनिजों का परिवहन करने वाले वाहनों पर आर एफ आई डी आधारित माइनटैग, एवं उपखनिज का परिवहन होने वाले प्रमुख मार्गों पर मानव रहित आई ओ टी/ए आई आधारित चेक गेट स्थापित किये गये हैं। चेक गेट पर लगे हार्डवेयर एवं साफ्टवेयर के माध्यम से चेक गेट से होकर गुजरने वाले खनिज वाहनों के परिवहन प्रपत्रों की वैधानिकता की जाँच रियल टाइम बेसिस पर किया जाता है। समस्त चेक गेट्स निदेशालय स्थित कमाण्ड सेण्टर के डिसीजन सपोर्ट सिस्टम (डी एस एस) से एकीकृत है डिसीजन सपोर्ट सिस्टम (डी एस एस) पर प्रदर्शित डाटा के आधार पर खनिज लदे वाहनों जिनके पास वैध अभिवहन प्रपत्र ई०-एम0एम0-11/ई-फार्म सी/आई०एस०टी०पी०) नहीं पाया जाता है, के विरूद्ध ई-नोटिस निर्गत की जाती है। वर्तमान में प्रदेश के विभिन्न जनपदों क्रमश: आगरा, बागपत, बाँदा, चित्रकूट, इटावा, फतेहपुर, जालौन, झॉसी, कौशाम्बी, ललितपुर, महोबा, रामपुर, सहारनपुर, सोनभद्र व शामली में 31 स्थानों पर मानव रहित आई ओ टी/ए आई आधारित चेक गेट स्थापित हैं, जिनसे प्राप्त डाटा के अनुसार सितम्बर, 2021 से अब तक 12,57,495 खनिज लदे वाहनों की जॉच करते हुए अनियमितता पाये जाने पर 39,346 ई-नोटिस जारी कर 73.21 करोड़ जुर्माना की वसूली की गयी है।

जन सामान्य को उपलब्ध कराये जाने वाली खनिज से सम्बन्धित सेवाओं जैसे कृषि भूमि निजी भूमि, साधारण मिट्टी, भवन/विकास परियोजनाओं हेतु खनन/परिवहन के लिए विभागीय पोर्टल पर जुलाई 2020 से अब तक कुल 80,891 आनलाइन आवेदन पत्र प्राप्त हुए है, जिसमें से 75160 आवेदन पत्रों का निस्तारण किया गया है।

माइन मित्रा पोर्टल पर विकसित समाधानों के लिए भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग, उत्तर प्रदेश को डिजिटल इण्डिया एवार्ड -22 (प्लैटिनम एवार्ड), 25वाँ नेशनल ई-गवर्नेन्स एवार्ड - (गोल्ड एवार्ड) एवं 19वाँ सीएस आईएसआई जी ई गवर्नेंस एवार्ड -2021 प्राप्त हुआ है।

बी एल यादव

सूचना अधिकारी।



Comments