ददरी मेला क्षेत्र में नाबार्ड की लगी प्रदर्शनी में दूसरे दिन भारी भीड़ रही


बलिया। ददरी मेला क्षेत्र में चल रहे 15 दिवसीय स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा स्व निर्मित उत्पादों की विक्रय एवं प्रदर्शनी जो 16 नवम्बर से राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक नाबार्ड के तत्वावधान में माँ सुरसरी सेवा संस्थान, कथरिया द्वारा आयोजन किया गया है, उक्त  प्रदर्शनी में नाबार्ड के सहयोग से प्रयत्न ग्रामीण सेवा समिति द्वारा एल ई डी पी के अंतर्गत प्रशिक्षण प्राप्त स्वयं सहायता समूहो की महिलाओं द्वारा उत्पादित उत्पाद बैग, बिंदी आदि की प्रदर्शनी लगाई गई है, प्रदर्शनी के दूसरे दिन प्रदर्शनी में पूरे दिन भारी भीड़ देखने को मिली। 


इस दौरान लोगो द्वारा नाबार्ड के द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी की सराहना करते दिखाई दिए, इस दौरान प्रदर्शनी में आये प्रमुख समाजसेवी श्री प्रकाश पाण्डेय के साथ साथ मेला की सुरक्षा में लगे सुरक्षा अधिकारीयो ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया तथा कहा कि प्रदर्शनी के माध्यम से समूह की महिलाओं ने अपने उत्पाद को प्रदर्शित कर एक बेहतरीन काम हैं, मेला में समूह की महिलाओं द्वारा अपने अपने उत्पाद की जानकारी देते हुए उसकी बिक्री भी कर रही है, प्रदर्शनी का संचालन संस्था के सचिव डॉ सुधीर कुमार सिंह द्वारा किया जा रहा हैं। 

इस दौरान पी जी एस एस के शिवजी, देवेन्द्र प्रसाद, रीता देवी, मनसा देवी, कंचन सिंह, शेनु ओझा, लालसा देवी, मीना देवी, फुलवा, अक्षय लाल आदि लोग उपस्थित रहे।




Post a Comment

0 Comments