प्रयागराज पीडब्ल्यूडी व पीडब्ल्यूडी वर्ल्ड बैंकके बीच तथा पीडब्ल्यूडी गोंडा व पीडब्ल्यूडी वेस्टर्न सुपर किंग की टीमों के मध्य मैच खेला गया



लखनऊ। यू0पी0 पी0डब्लू0डी0 स्पोर्ट्स क्लब द्वारा विभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता (चतुर्थपीडब्लूडी कप) का आयोजन सहारा सी0एस0डी0 स्टेडियम, गोमती नगर, लखनऊ में किया जा रहा है जिसमें प्रदेश भर से 15 विभागीय टीमों द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है। क्लब के महामंत्री पंकज यादव ने बताया कि आज दिनांक 20.11.2022 को दो मैच खेले गए पहला मैच पीडब्ल्यूडी गोंडा  व पीडब्ल्यूडी वेस्टर्न सुपर किंग की टीमों के मध्य मैच खेला गया। बेस्ट सुपर किंग्स ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग किए जाने का निर्णय लिय पीडब्ल्यूडी वर्ल्ड बैंक की तरफ से पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9विकेट गंवाकर 115 रन बनाए गए जिसमें दानिश खान द्वारा 27 रन की पारी खेली गई जिसके जवाब में जिसके जवाब में वेस्टर्न सुपर किंग द्वारा 10.3 ओवर में 1 विकेट गंवाकर जीत हासिल कर ली जिसमें पीयूष आर्यन द्वारा शानदार 82 रन की पारी खेली गई और 4 विकेट भी प्राप्त किए गए उन्हें मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।


       

वही दूसरा मैच प्रयागराज पीडब्ल्यूडी व पीडब्ल्यूडी वर्ल्ड बैंकके बीच खेला गया जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए प्रयागराज पीडब्ल्यूडी ने 20 ओवर में 8 विकेट गवांकर 136 रन का स्कोर खड़ा किया जिसमें अवधेश प्रजापति ने शानदार 52 रन की पारी खेली वाह अखिलेश कुमार ने 31रन की पारी खेली गई  पीडब्ल्यूडी वर्ल्ड बैंक 106 रन ही बना सकी और पूरी टीम ऑल आउट हो गई टीम के कैप्टन पीएन राय द्वारा अपनी टीम को जिताने के लिए 22 रन की पारी खेली गई परंतु वर्ल्ड बैंक को जीता नहीं सके सुनील पटेल द्वारा शानदार बॉलिंग करते हुए 3 विकेट प्राप्त किए गए वह पीडब्ल्यूडी प्रयागराज की तरफ से बृजेंद्र यादव व आलोक ने दो-दो विकेट प्राप्त किया पीडब्ल्यूडी प्रयागराज ने 30 रनों से जीत हासिल की मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार अवधेश प्रजापति को दिया गया मैच के मुख्य अतिथि सत्येंद्र नाथ अधिशासी अभियंता व स्पोर्ट्स क्लब के सदस्य ललित सनवाल शिवेश मोहन पारसनाथ द्वारा खिलाड़ियों को मैन ऑफ द मैच व मेडल देकर सम्मानित किया गया। 



Comments