छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष एवं वरिष्ठ पत्रकार गोविंद पाठक को पितृ शोक, क्षेत्र में शोक की लहर


दुबहड़। छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष एवं पत्रकार गोविंद पाठक के 72 वर्षीय पिता बब्बन पाठक का निधन मंगलवार की देर शाम नगवा स्थित उनके पैतृक आवास पर हो गया। निधन की सूचना पाकर क्षेत्र के अनेक लोग उनके दरवाजे पर पहुंचकर शोक संतप्त परिवार को ढांढ़स बंधाया। बुधवार के दिन उनकी अंत्येष्टि शिवरामपुर घाट पर की गई। मुखाग्नि उनके बड़े पुत्र सुभाष पाठक ने दी। ज्ञात हो कि बब्बन पाठक बहुत नेक, मिलनसार एवं सामाजिक व्यक्तित्व के धनी थे। वे विद्युत मजदूर यूनियन बलिया के बैनर तले हमेशा तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के राज्य कर्मचारियों के हक के लिए आजीवन आंदोलन करते रहे। 

इस मौके पर मुख्य रूप से शहीद मंगल पांडेय इंटर कॉलेज के प्रबंधक डॉ बृकेश पाठक, प्राचार्य रवि राय, पूर्व प्रधान विमल पाठक, चंद्र कुमार पाठक, अजय पाठक, राजेश ओझा, रामकृष्ण मिश्रा, रणजीत सिंह, कृष्णकांत पाठक, अहमद हुसैन जमाल, अभय सिंह, राहुल सिंह, मुन्ना पाठक, पशुपति दुबे, बब्बन विद्यार्थी, पन्नालाल गुप्ता, कुलदीप दुबे, संदीप गुप्ता, दयानंद उपाध्याय, पंकज पांडेय, अन्नपूर्णानंद तिवारी, नागेंद्र पाठक, राधाकृष्ण पाठक, राकेश पाठक, खन्नू पाठक, लालमणि सिंह, शुभम पाठक आदि लोग रहे।



Comments