काशीपुर 10 नवंबर, 2022। पेंशनर्स एसोसिएशन काशीपुर शाखा की विशेष बैठक स्टेशन परिसर में सतपाल गुप्ता पूर्व कार्य पालक इन्जीनियर एवं वरिष्ठ सदस्य की अध्यक्षता मे हुई।
जिसमे इज्जतनगर मंडल के मंडल मंत्री एवं पूर्व (सहायक) वित्त सलाहकार राजीव रंजन जी विशिष्ट अतिथि रहे। बैठक में स्थानीय स्पर्श हॉस्पिटल के प्रशासक डॉक्टर उपस्थित होकर पेंशनर्स को हॉस्पिटल मे पेंशनर्स चिकित्सा सुविधा के बारे मे बताया, जिसकी सभी ने सराहना की। शाखा मंत्री एस. एस. सिन्हा ने काशीपुर स्थित 5 प्राइवेट इंपैनल्ड कृष्णा, उजाला मानपुर रोड, चामुण्डा, ऊजाला रामनगर तथा स्पर्श हॉस्पिटल के बारे में बताया कि, उनके साथ सतपाल गुप्ता के विजिट के बाद ये हॉस्पिटल इमर्जेन्सी में कैशलेस ट्रीटमेंट को तैयार हुए। वरिष्ठ सदस्य राजीव पाल ने कहा कि सी.जी.एच.एस.रेट पर ओ.पी.डी. सुविधा भी सुलभ हो गई है।
विशिष्ट अतिथि ने एक जुट होने का आह्वान करते हुए कहा कि 18 माह का बकाया डीए एरियर तथा अतिरिक्त पेंशन संघर्ष से ही मिलेगा। बैठक मे काफी संख्या में पेंशनर्स उपस्थित हुए जिनमें अमर सिंह, मोहन, कृष्ण कुमार शर्मा, राम मुर्ति फकीर चन्द्र, लापता प्रसाद, अशोक शर्मा, हरिशंकर, रामसिंह, शिव कुमार, दया राम, नन्दकिशोर, शिव प्रसाद, रामनाथ, हेमनारायण, बाबूराम, तुलसी, शब्बन खान, रईस, राम प्रसाद, भीम सेन आदि प्रमुख थे। अगली बैठक की घोषणा 6 दिसम्बर के लिए की गई।
एस. एस. सिन्हा
शाखा मंत्री, काशीपुर शाखा
पूउरे पेंशनर्स एसोसिएशन।
मोबाइल 9412958032
0 Comments