इज्जतनगर मंडल : कालिंदी एक्सप्रेस का उत्तर मध्य रेलवे के नीबकरोरी स्टेशन पर 17 नवम्बर, 2022 से छः माह के लिए प्रायोगिक आधार पर ठहराव


बरेली 18 नवम्बर, 2022ः रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु 14723/14724 कानपुर सेन्ट्रल-भिवानी-कानपुर सेन्ट्रल, कालिंदी एक्सप्रेस का उत्तर मध्य रेलवे के नीबकरोरी स्टेशन पर 17 नवम्बर, 2022 से छः माह के लिए प्रायोगिक आधार पर ठहराव प्रदान करने का निर्णय लिया गया है।

फलस्वरूप कानपुर सेन्ट्रल से प्रस्थान करने वाली 14723 कानपुर सेन्ट्रल-भिवानी, कालिंदी एक्सप्रेस  नीबकरोरी स्टेशन पर 21.16 बजे पहुंचकर 21.17 बजे प्रस्थान करेगी। वापसी यात्रा में भिवानी से प्रस्थान करने वाली 14724 भिवानी-कानपुर सेन्ट्रल एक्सप्रेस नीबकरोरी स्टेशन पर 05.00 बजे पहुंचकर 05.01 बजे प्रस्थान करेगी।



Post a Comment

0 Comments