उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य ने सूरजपुर स्थित नगरपलिका हमीरपुर की गौशाला का किया निरीक्षण, गौशाला की व्यवस्थाओं का लिया जायजा, गौवंशो को खिलाया गुड़


उपमुख्यमंत्री ने कलेक्ट्रेट सभागार में लगाई गई विकास विभाग की प्रदर्शनी का किया अवलोकन, स्वयं सहायता समूहों को दी  07 करोड़ 53 लाख 61 हजार 500 की  चेक, प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को सौंपी चाभी  

बुंदेली भोजन के प्रचार प्रसार के दृष्टिगत मा उपमुख्यमंत्री जी ने किसान नेता के साथ मिट्टी के परंपरागत बर्तनों में खाया बुंदेली भोजन

उपमुख्यमंत्री जी ने कलेक्ट्रेट परिसर में मौलश्री वृक्ष का किया रोपण, गर्भवती महिलाओं की कराई गोद भराई, बच्चों को कराया अन्नप्राशन


लखनऊ: 30 अक्टूबर 2022। उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री  श्री केशव प्रसाद मौर्य ने अपने हमीरपुर जनपद के भ्रमण कार्यक्रम के अंतर्गत श्री विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित होकर मा० प्रधानमंत्री जी के मन की बात में मा0 प्रधानमंत्री जी के उद्बोधन को सुना।


तदोपरांत उन्होंने सूरजपुर स्थित नगरपालिका हमीरपुर की गौशाला का निरीक्षण कर गौशाला की विभिन्न व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। इस मौके पर उन्होंने गौवंशो को गुड़ आदि खिलाया तथा वहां पर चारा पानी आदि की उपलब्धता  के बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कहा कि भूसा के साथ-साथ अन्ना गौवंशो को हरा चारा देने हेतु गोचर भूमि में नेपियर घास लगाने का कार्य किया जाए। इस मौके पर उन्होंने स्थानीय लोगों से बात कर विभिन्न व्यवस्थाओं के बारे में फीडबैक भी लिया।


तत्पश्चात उपमुख्यमंत्री ने कलेक्ट्रेट परिसर में लगाई गई विकास विभाग की प्रदर्शनी का अवलोकन किया। इस मौके पर दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय योजना, बलनी मिल्क प्रोड्यूसर समूह, वन जीपी वन बीसी, जय माई मसाला स्वयं सहायता समूह, जनसूचना पट निर्माण इकाई, एलईडी बल्ब निर्माण यूनिट, स्टार्टअप विलेज एंटरप्रेन्योर प्रोग्राम के अंतर्गत चप्पल निर्माण यूनिट, हैंडलूम उत्पाद, महिला किसान सशक्तिकरण योजना, मुख्यमंत्री आवास योजना शहरी व ग्रामीण, जल जीवन मिशन ,पंचायती राज विभाग, बेसिक शिक्षा विभाग, कृषि विज्ञान केंद्र, कृषि विभाग, उद्यान विभाग, गिरवार धाम स्वयं सहायता समूह, वन डिस्टिक वन प्रोडक्ट, दुग्ध विकास विभाग, श्रम विभाग, मत्स्य विभाग, माटी कला एवं खादी ग्रामोद्योग विभाग, महिला कल्याण व प्रोबेशन विभाग एवं समाज कल्याण विभाग आदि द्वारा लगाए गए स्टालों का उन्होंने अवलोकन किया। इस मौके पर उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी और ग्रामीण के लाभार्थियों को आवास की चाभी उपलब्ध कराई तथा सामुदायिक निवेश सहायता निधि एवं कैश क्रेडिट लिमिट के अंतर्गत स्वयं सहायता समूह को 07 करोड़ 53 लाख 61 हजार 500 रुपये की डेमो चेक उपलब्ध कराई। इसके अलावा अन्य योजनाओं के लाभार्थियों को उन्होंने प्रमाण पत्र/स्वीकृति पत्र आदि वितरित किया। 


इस मौके पर उन्होंने किसान नेता श्री बलराम दादी के साथ गोल चबूतरे पर बैठकर परंपरागत मिट्टी के बर्तनों में बुंदेली  भोजन किया।


तदोपरांत उपमुख्यमंत्री ने कलेक्ट्रेट परिसर में मौलश्री वन में मौलश्री वृक्ष का  रोपण किया। उन्होंने 06 माह के बच्चों को अन्नप्राशन कराया तथा गर्भवती महिलाओं की गोद भराई कराई। उन्होंने कलेक्ट्रेट परिसर में बनाई गई रंगोली की सराहना की। 

इस मौके पर मा राज्यसभा सांसद श्री बाबूराम निषाद, मा विधायक हमीरपुर डॉ मनोज कुमार प्रजापति, मा विधायक राठ श्रीमती मनीषा अनुरागी, अध्यक्ष जिला पंचायत श्रीमती जयंती राजपूत, एमएलसी श्री जितेंद्र सिंह सेगर, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद हमीरपुर श्री कुलदीप निषाद, जिलाधकारी डॉ चंद्र भूषण, पुलिस अधीक्षक श्री शुभम पटेल, मुख्य विकास अधिकारी श्री मथुरा प्रसाद मिश्रा, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्री रमेश चंद्र, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे श्री राजेश कुमार यादव, अपर जिलाधिकारी न्यायिक डॉ नागेंद्र नाथ यादव तथा सहित अन्य विभागों के जनपद स्तरीय अधिकारी व मा जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

बी एल यादव

सूचना अधिकारी।



Post a Comment

0 Comments