बलिया : सार्वजनिक स्थानों पर वाहन खड़ी करने वालों पर होगी सख्त कार्यवाही : एआरटीओ अरुण कुमार राय



बलिया। एआरटीओ बलिया अरुण कुमार राय ने एक भेटवार्ता में बताया कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती के अवसर पर संभागीय परिवहन विभाग द्वारा विशेष जागरूकता यातायात अभियान के रूप में मनाया गया। 

श्री राय ने बताया की जिंदगी बड़ी अनमोल है उसको ठीक से जिंदगी को जीना है तभी सफल होगा आपके ऊपर पूरा परिवार के अलावा मां बाप सगे संबंधित हैं लेकिन वाहन चलाते समय हेलमेट का अनिवार्य रूप से प्रयोग करें। गाड़ी को हाई स्पीड में नहीं चलाना है शराब पीकर गाड़ी को ना चलाएं इससे दुर्घटना की संभावना बनी रहती है इसके अलावा चार चक्का वाहन स्वामी सीट बेल्ट अनिवार्य रूप से लगाकर अपने वाहनों को चलाएं शीशे पर जो लोग काले स्टीकर लगाए हैं वह तुरंत स्टीकर को हटावा दें नहीं तो उनके विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। हम जनपद वासियों से अपील करते हैं कि इन नियमों का पालन विशेष रुप से करें। क्योंकि घर सुरक्षित जाना है तभी दोनों महापुरुषों की सच्ची श्रद्धांजलि होगी। 

माननीय परिवहन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री दयाशंकर सिंह के निर्देशानुसार जितनी गाड़ियां रोड पर चल रही हैं अनफिट हैं वह तुरंत अपनी गाड़ी को चेकअप करा कर फिटनेस प्रमाण पत्र बनवा ले। रोड पर जो भी गाड़ियां चल रही हैं उन गाड़ियों से धुआ निकलता है जिससे लोग संक्रमित होते हैं समय रहते उसको भी ठीक करा लें ताकि प्रदूषण एवं चालान से बचें। 

श्री राय ने बताया की चार चक्का में जो भी प्राइवेट वाहन सवारी वाहन हैं मानक के अनुरूप सवारी न बैठाए इसके अलावा जहां वाहन स्टैंड है उसी स्थान पर अपने वाहनों को खड़ा करें। सार्वजनिक स्थानों पर जैसे रोडवेज, जिला जज का कार्यालय या जिला जज आवास इन जगहों पर कोई भी वाहन न खड़ी करें अन्यथा उनके विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। गाड़ी चलाते समय रात्रि में डिपर का प्रयोग करें। हमें आशा है इन सभी बातों पर जनपद के सम्मानित लोग ध्यान देंगे और गाड़ी को ध्यान पूर्वक चलाएंगे। 




Post a Comment

0 Comments