बलिया। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती रविवार को धूमधाम से मनाई गई प्रधानाचार्या प्रतिमा तिवारी ने चित्र का अनावरण करते हुए दीप जलाकर व माल्यार्पण कर दोनों महापुरुषों को नमन किया।
इस अवसर पर विद्यालय में अभिभावक गोष्ठी का आयोजन हुआ जिसमें बच्चों का अर्द्धर्वार्षिक परीक्षा का अंकपत्र वितरण किया गया उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को विद्यालय के संरक्षक शैलेश मोहन पांडे जी ने सम्मानित किया साथ ही अभिभावक प्रज्ञा गैस एजेंसी के प्रोपराइटर विमल कुमार गुप्ता डॉक्टर फारुख अहमद, प्रधान शैलेन्द्र प्रताप उर्फ दीपक, अनिरुद्ध यादव, बृजेश सिंह, विपुल पाण्डेय, दीपचंद गिरी इत्यादि लोगों ने विद्यालय तथा विद्यालय के शिक्षकों की प्रशंसा करते रहे।
इस कार्यक्रम मैं परीक्षा प्रमुख रवि प्रकाश पांडे, कंप्यूटर विभागाध्यक्ष शशि मोहन पांडे, वाहन प्रमुख अर्जुन त्रिवेदी, कार्यालय प्रमुख शंभू नाथ यादव कविता पांडे, संतोष चौहान, रिशीका सिंह, प्रीति शर्मा, जयशंकर सिंह सभी शिक्षक उपस्थित रहे अंत में उप प्रधानाचार्य नरेंद्र प्रताप सिंह ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कार्यक्रम का समापन किया।
0 Comments