इज्जतनगर मंडल : सतर्कता जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत मंडल रेल प्रबंधक श्री आशुतोष पंत ने रेल अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सत्यनिष्ठा की शपथ दिलाई


बरेली 31 अक्टूबर, 2022ः पूर्वोत्तर रेलवे के इज्जतनगर मंडल पर 31 अक्टूबर से 06 नबम्वर, 2022 तक ‘‘सतर्कता जागरूकता सप्ताह-2022’’ का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर मंडल रेल प्रबन्धक श्री आशुतोष पंत ने मंडल के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सत्यनिष्ठा की शपथ दिलाई कि ’’मेरा विश्वास है कि हमारे देश की आर्थिक राजनीतिक एवं सामाजिक प्रगति में भ्रष्टाचार एक बहुत बड़ी बाधा है। मेरा विश्वास है कि भ्रष्टाचार का उन्मूलन करने के लिए सभी संबंधित पक्षों जैसे सरकार, नागरिकों तथा निजी क्षेत्र को एक साथ मिलकर कार्य करने की आवश्यकता है। 


मेरा मानना है कि प्रत्येक नागरिक को सदैव सतर्क रहना चाहिए तथा उसे सदैव ईमानदारी तथा सत्यनिष्ठा के उच्चतम मानकों के प्रति वचनबद्ध होना चाहिए तथा भ्रष्टाचार के विरुद्ध संघर्ष में साथ देना चाहिए। 

अतः, मैं प्रतिज्ञा करता हूं कि -


- जीवन के सभी क्षेत्रों में ईमानदारी तथा कानून के नियमों का पालन करूँगा। 

- ना तो रिश्वत लूँगा और ना ही रिश्वत दूँगा। 

-सभी कार्य ईमानदारी तथा पारदर्शी रीति से करूँगा। 

-जनहित में कार्य करूँगा। 

-अपने निजी आचारण में ईमानदारी दिखाकर उदाहरण प्रस्तुत करूँगा। 

- भ्रष्टाचार की किसी भी घटना की रिपोर्ट उचित एजेंसी को दूँगा।

इस अवसर पर वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी श्री सनत जैन ने बताया कि सतर्कता जागरूकता सप्ताह के दौरान मंडल पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा-

1 नवम्बर, 2022 को निबंध प्रतियोगिता; 2 नवम्बर, 2022 को प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता; 3 नवम्बर, 2022 को ’’भ्रष्टाचार मुक्त भारत-विकसित भारत’’ विषय पर सेमीनार; 4 नवम्बर, 2022 को वाॅक फाॅर इन्टेग्रिटी (रेलवे स्टेडियम, रोड सं. 4); 5 नवम्बर, 2022 को ई-शपथ ग्रहण व शिकायत एवं सुझाव का आयोजन तथा 6 नवम्बर, 2022 को मथुरा, कासगंज एवं बरेली सिटी रेलवे स्टेशनों पर इज्जतनगर मंडल के स्काउट एवं गाइड द्वारा नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया जाएगा।



Comments