गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर आयोजित स्वच्छता पखवाड़ा समापन समारोह व राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर आयोजित हुए विभिन्न कार्यक्रम



गोरखपुर 02 अक्टूबर, 2022:  पूर्वाेत्तर रेलवे के मुख्यालय, गोरखपुर एवं लखनऊ, वाराणसी तथा इज्जतनगर मंडलों पर 16 सितम्बर से 02 अक्टूबर, 2022 तक स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन किया गया। जिसके समापन के दिन 02 अक्टूबर, 2022 को गांधी जयन्ती के अवसर पर गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर महाप्रबन्धक श्री अशोक कुमार मिश्र के मुख्य आतिथ्य में स्वच्छता संबंधित अनेक कार्यक्रम आयोजित किये गये। महाप्रबन्धक एवं प्रमुख विभागाध्यक्षों तथा वरिष्ठ अधिकारियों ने महात्मा गांधी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्वा सुमन अर्पण किया तथा महाप्रबन्धक ने स्टेशन पर यांत्रिक विभाग द्वारा लगायी गयी फोटो एवं स्वच्छता प्रदर्शनी का निरीक्षण किया। इस अवसर पर स्टेशन पर बने स्वच्छ देश के सेल्फी प्वाइंट पर महाप्रबन्धक, अन्य अधिकारियों, रेलकर्मियों तथा यात्रियों ने सेल्फी लिया। महाप्रबन्धक एवं वरिष्ठ अधिकारियों ने स्वच्छता कर्मियों को गांधी आश्रम का वस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया। स्काउट एवं गाइड के बच्चो द्वारा महात्मा गांधी एवं स्वच्छता पर आधारित प्रेरणादायक नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया, जिसकी सभी ने प्रशंसा की। 


इस अवसर पर महाप्रबन्धक श्री मिश्र ने प्लेटफार्म सं. 02 पर आयोजित स्वच्छता कार्यक्रम में स्टेशन परिसर में उपस्थित सभी को सम्बोधित करते हुए कहा कि गांधी जी ने कहा था कि हम अपने आसपास स्वच्छता रखें। सरकार एवं स्वयंसेवी संस्थानाों द्वारा स्वच्छता के प्रयास तो बहुत किये जा रहे हैं, परन्तु जब तक हर नागरिक स्वच्छता के प्रति सजग नही होता तब तक स्वच्छता अभियान सफल नहीं हो पायेगा। सभी लोग स्वच्छ बने, स्वस्थ बनें, तभी हम आने वाले समय में स्वच्छता की कल्पना पूर्ण कर पायेंगे। उन्होंने कहा कि यदि कोई व्यक्ति स्वच्छ नही ंतो स्वस्थ नहीं है। भारत देश को पूरी तरह स्वच्छ बना कर गांधी जी को सच्ची श्रद्वांजली दी जा सकती है। एक जिम्मेदार नागरिक होने के नाते हमारा कर्तव्य है कि हम अपने देश को साफ सुथरा रखें। पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ट्रेनों और स्टेशन परिसर की साफ-सफाई के प्रति विशेष ध्यान रखता है। रेल कर्मियों से लेकर यात्रियों तक को जागरूक करने के लिये कई तरह के कार्यक्रम आयोजित किये जाते रहे हैं। इसी कड़ी में रेलवे द्वारा 16 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन किया गया। 


स्वच्छता पखवाड़ा के तहत 16 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक साफ सफाई को लेकर रेलवे द्वारा जागरूकता से संबंधित विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गये, जैसे- स्वच्छ स्टेशन, स्वच्छ रेलगाड़ी, स्वच्छ आदत, स्वच्छ परिसर, स्वच्छ रेल पथ, स्वच्छ प्रसाधन, स्वच्छ आहार, स्वच्छ नीर, स्वच्छ पर्यावरण इत्यादि। पखवाड़ा के शुरूआत में विभिन्न स्टेशनों के परिसरों एवं अन्य जगह पौधारोपण भी किया गया है। इसके अतिरिक्त रेल कर्मियों एवं यात्रियों को प्लास्टिक का उपयोग न करने हेतु जागरूक किया गया। इसके लिये यात्रियों को कपड़े के बैग वितरित किये गये। सिंगल यूज प्लास्टिक के रोकथाम हेतु वेबीनार का भी आयोजन किया गया। स्कूलों में बच्चों के लिए स्वच्छता पर आधारित निबन्ध प्रतियोगितायें भी आयोजित की गई। 


स्वच्छता कार्यक्रम में सभी का धन्यवाद ज्ञापन करते हुये मुख्य चल स्टॉक इंजीनियर श्री बी.पी.सिंह ने कहा कि जब तक देश में गन्दगी रहेगी तब तक स्वच्छता पखवाड़ा चलता रहेगा तथा जब तक देश कचरा मुक्त नहीं होगा तब तक गांधी जी का सपना पूरा नही होगा। कार्यक्रम का संचालन उप मुख्य यांत्रिक इंजीनियर/ई.एन.एच.एम. श्री देवर्षि श्रीवास्तव ने किया।


स्काउट एवं गाइड, एनजीओ, कुली एवं ऑटो यूनियन की मदद से सभी प्रमुख स्टेशनों और और अन्य श्रेणी के स्टेशनों पर स्वच्छता जागरूकता अभियान चलाया गया। 


02 अक्टूबर, 2022 को पूर्वोत्तर रेलवे के प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर फोटो एवं स्वच्छता प्रदर्शनी तथा गांधी जयन्ती का आयोजन किया गया। इस अवसर पर स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक किया गया।

(पंकज कुमार सिंह)

मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी

सम्पादक/ब्यूरो प्रमुख, गोरखपुर।




Comments