लखनऊ 20 अक्टूबर 2022। आज बादशाहनगर स्टेशन पर ट्रेन संख्या 12511 (गोरखपुर से कोचुवेली) के प्रस्थान करते समय, एक यात्री चलती ट्रेन तथा प्लेटफार्म के मध्य आ गया। उसी वक्त प्लेटफार्म पर मौजूद श्री इश्तियाक, हम्माल बादशाहनगर की नजर संकटग्रस्त यात्री पर पड़ी। उन्होंने तुरंत दौड़कर यात्री का हाथ पकड़ लिया तथा उनको खींच कर सुरक्षित बाहर निकाल कर यात्री की जान बचाई।
इस दौरान प्लेटफार्म पर शोर सुनकर, किसी आपात स्थिति को भांप कर ड्यूटी पर मौजूद स्टेशन मास्टर श्रीमती दीपमाला मिश्रा ने ट्रेन के गार्ड को आपात संदेश देते हुए तत्काल ट्रेन रुकवाई। यात्री को कोई गंभीर चोट नहीं आई तथा वह सकुशल हैं।
जन संपर्क अधिकारी
पूर्वोत्तर रेलवे, लखनऊ।


0 Comments