बलिया : प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के जन्मदिन के सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत परमंदापुर मदरसे में शिक्षा सामग्री वितरण व किया गया वृक्षारोपण






बलिया। आज 01 अक्टूबर 2022। परमंदापुर मदरसा बलिया में आज माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के जन्मदिन के अवसर पर सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष जनाब आतिफ रशीद साहब राष्ट्रवादी मुस्लिम पसमांदा महाज़ व जनाब कमर सिद्दीकी साहब प्रदेश अध्यक्ष व जनाब फैसल मंसूरी साहब प्रदेश प्रभारी जी के दिशा निर्देश अनुसार परमंदापुर मदरसे में प्रदेश महामंत्री व पूर्वांचल क्षेत्रीय प्रभारी औरंगजेब आलम इदरीसी (राजू) द्वारा शिक्षा सामग्री वितरण किया गया और विभिन्न जगहों पर वृक्षारोपण का कार्य संपन्न किया गया। 




उक्त अवसर पर जनाब अफताब आलम कारी, जनाब रहमतुल्लाह हाफिज, जनाब रफीउल्लाह अंसारी, जनाब फारुख अंसारी, जनाब कलाम सामरी, जनाब हफिजुर रहमान सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे। 






Post a Comment

0 Comments