वाराणसी जिलासंघ के स्काउट मास्टर अजित कुमार श्रीवास्तव और गाईड कैप्टन शिवांगी यादव को नेशनल लेवल योगा कोर्स का प्रशस्ति पत्र


वाराणसी 22 सितम्बर, 2022; भारत स्काउट एण्ड गाइड राष्ट्रीय मुख्यालय, नई दिल्ली के तत्वधान में शांति कुंज, हरिद्वार, उत्तराखण्ड में नेशनल लेवल योगा प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन दिनांक 17 .09.22 से 21.09.22 तक किया गया। इस नेशनल लेवल योगा कोर्स के लीडर ऑफ कोर्स, भारत स्काउट गाइड के श्री महेंद्र शर्मा, रीजनल ऑर्गनाइजिंग कमिश्नर, नॉर्थन रेलवे थे।


उक्त नेशनल लेवल योगा प्रशिक्षण कार्यक्रम में पूरे भारत वर्ष के 18 राज्यों के कुल 93 यूनिट लीडरों ने प्रतिभाग किया। जिसमें पूर्वोत्तर रेलवे की ओर से वाराणसी जिला संघ के स्काउट मास्टर अजित कुमार श्रीवास्तव और गाईड कैप्टन शिवांगी यादव ने सफलता पूर्वक प्रतिभाग कर प्रशस्ति पत्र प्राप्त किया। इस योग शिविर में योग में की विभिन्न विधाओं को विशेष रूप से बताया गया ताकि प्रतिभागी अपने अपने राज्यों के स्काउट गाइड के सदस्यों को प्रशिक्षित कर सकें। 


देव संस्कृति विश्वविद्यालय, हरिद्वार के योगाचार्यों ने विश्वविद्यालय की प्रयोगशाला में जलनेति, रबर नेति, वमन आदि क्रियाओं का अभ्यास कराया। इस अवसर पर देव संस्कृति विश्वविद्यालय के कुलपति एवं रजिस्ट्रार आदि कुशल प्रशिक्षकों ने समय समय पर अपना मार्गदर्शन दिया। हरिद्वार जिला के मुख्य शिक्षा अधिकारी ने भी प्रशिक्षण कार्यक्रम में सहयोग प्रदान किया।

*अशोक कुमार*

जन संपर्क अधिकारी, वाराणसी। 



Comments