वाराणसी मंडल : आज डोभी रेलवे स्टेशन पर सांसद श्री बी.पी. सरोज द्वारा गाड़ी सुहैलदेव एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर किया गया रवाना



वाराणसी 14 सितम्बर, 2022; रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु गाड़ी सं० 22419/22420 गाजीपुर सिटी–आनंद विहार टर्मिनल-गाजीपुर सिटी सुहैलदेव एक्सप्रेस को औड़िहार–जौनपुर रेल खण्ड पर पड़ने वाले डोभी रेलवे स्टेशन पर छः माह के लिए प्रायोगिक आधार पर दो मिनट का ठहराव 14 सितम्बर 2022 से अगली सूचना तक दिया जा रहा है।

इस अवसर पर आज डोभी रेलवे स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम में माननीय सांसद श्री बी.पी. सरोज के कर कमलों द्वारा गाड़ी संख्या-22419 अप सुहैलदेव एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। 

इस अवसर पर आयोजित उदघाटन समारोह में माननीय सांसद श्री बी.पी. सरोज ने अपने सम्बोधन में सुहैलदेव एक्सप्रेस को महाराजगंज के डोभी रेलवे स्टेशन पर ठहराव देने के लिए रेल प्रशासन का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा इसके पूर्व यह गाड़ी जौनपुर जिले में केवल जौनपुर स्टेशन पर ही रूकती थी जिले के किसी भी अन्य स्टेशन पर इसका ठहराव नहीं था। जौनपुर जिले के डोभी रेलवे स्टेशन पर सुहैलदेव एक्सप्रेस के ठहराव से न सिर्फ डोभी  के निवासियों को सुविधा होगी बल्कि इसके आस-पास बसने वाले लाखों  लोगों को भी अब दिल्ली, गाजियाबाद, लखनऊ एवं गाजीपुर आने-जाने में बहुत सुविधा होगी। विशेष रूप से जौनपुर के ग्रामीण अंचल से इलाज, शिक्षा एवं व्यापार के लिए उक्त महानगरों में जाने वाले यात्रियों को इसका पूरा लाभ मिलेगा जिसके सकारात्मक परिणाम भविष्य में परिलक्षित होंगे।


इसके पूर्व वाराणसी मंडल के अपर मंडल रेल प्रबन्धक (इन्फ्रा) श्री ज्ञानेश त्रिपाठी ने मछलीशहर के माननीय सांसद श्री बी.पी. सरोज को अपने बहुमूल्य समय में से इस कार्यक्रम के लिए समय निकलने के लिए आभार प्रकट करते हुए  स्वागत किया। इसके साथ ही माननीय अतिथियों का स्वागत करते हुए उन्होंने  बताया की यात्रियों की माँग एवं मछलीशहर के माननीय सांसद श्री बी.पी. सरोज के प्रयासों के परिणामस्वरूप रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु गाड़ी सं०22419/22420 गाजीपुर सिटी–आनंद विहार टर्मिनल-गाजीपुर सिटी सुहैलदेव एक्सप्रेस को औड़िहार–जौनपुर रेल खण्ड पर पड़ने वाले डोभी रेलवे स्टेशन पर  दो मिनट का ठहराव प्रदान किये जाने की स्वीकृति प्रदान की गई है। इसी क्रम में 14 सितम्बर,2022 को गाजीपुर सिटी से प्रस्थान करने वाली  गाड़ी संख्या-22419 गाजीपुर सिटी–आनंद विहार टर्मिनल अप सुहैलदेव एक्सप्रेस डोभी रेलवे स्टेशन पर 18:18 बजे पहुँचकर दो मिनट का ठहराव लेकर 18:20 बजे आनंद विहार टर्मिनल के लिए प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या-22420 आनंद विहार टर्मिनल-गाजीपुर सिटी डाउन सुहैलदेव एक्सप्रेस डोभी रेलवे स्टेशन पर 08:13 बजे पहुँचकर दो मिनट का ठहराव लेकर  08:15 बजे गाजीपुर सिटी के लिए प्रस्थान करेगी। 

उन्होंने बताया इस गाड़ी के ठहराव से डोभी  समेत आस-पास की जनता को भी दिल्ली, लखनऊ, जौनपुर एवं गाजीपुर सिटी  तक सीधी यात्रा का प्रत्यक्ष लाभ मिलेगा और यात्रियों को बहुत सुविधा होगी। इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबन्धक (इन्फ्रा) श्री ज्ञानेश त्रिपाठी, सहायक मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री ए के सुमन,सहायक मंडल इंजीनियर श्री राहुल गुप्ता समेत  रेलवे अधिकारी कर्मचारी तथा भारी संख्या में क्षेत्रीय जनता  उपस्थित थी।

*अशोक कुमार*

जन सम्पर्क अधिकारी, वाराणसी। 




Post a Comment

0 Comments