वाराणसी 19 सितम्बर, 2022; वाराणसी मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के भारतेन्दु सभा कक्ष में राजभाषा पखवाड़ा का शुभारम्भ एवं मंडल राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक का आयोजन मंडल रेल प्रबंधक श्री रामाश्रय पाण्डेय की अध्यक्षता में किया गया। इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक (इन्फ्रा) श्री ज्ञानेश त्रिपाठी, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री संजीव शर्मा, वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी श्री समीर पॉल, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर प्रथम श्री ऋषि श्रीवास्तव, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर द्वितीय श्री सत्यम सिंह, अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ कल्पना दुबे, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक (सामान्य) श्री ए के सक्सेना, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर (Enhm) श्री आलोक केशरवानी, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर (सामान्य) श्री पंकज केशरवानी, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजिनियरल (कर्षण) श्री आर एन सिंह, वरिष्ठ मंडल आंकड़ा एव संसाधन प्रबंधक श्री एस एन राम, राजभाषा अधिकारी श्री विजय प्रताप आर्य एवं स्टेशन राजभाषा समिति के सदस्यगण समेत सभी मंडलीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।
अपने अध्यक्षीय संबोधन में मंडल रेल प्रबंधक श्री रामाश्रय पाण्डेय ने कहा की हिंदी दिवस के अवसर पर राजभाषा पखवाड़ा के अंतर्गत आयोजित मंडल राजभाषा कार्यान्वयन समिति की इस बैठक आप सभी का स्वागत है। जैसा कि आप जानते हैं कि 14 सितंबर, 1949 में संविधान सभा ने हिंदी को राजभाषा के रूप में स्वीकार किया था। इसी उपलक्ष्य में पूर्व की भांति इस वर्ष भी राजभाषा पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा हैं। वास्तविकता तो यह है कि राजभाषा हिंदी से जुड़ने या इसे याद करने का कार्य कोई एक दिन नहीं होना चाहिए। इससे वर्ष पर्यन्त लगाव या जुड़ाव बना रहना चाहिए। केवल कार्यालयी कार्यों में ही नहीं बल्कि जीवन के प्रत्येक कार्य में हिंदी का ही प्रयोग किया जाना चाहिए क्योंकि इसी से हमारी पहचान बनती हैं हमें राजभाषा हिंदी का प्रयोग करते हुए गर्व का अनुभव होना चाहिए। अभी हाल ही में 09 सितम्बर, 2022 को इसी सभाकक्ष में खड़ी बोली हिंदी के पितामह स्वरुप भारतेंदु बाबू हरिश्चंद्र जी की जयंती भी बड़ी धूम-धाम से मनाई गई थी उन्ही की उक्ति हैं कि :-
"निज भाषा उन्नति अहै, सब उन्नति को मूल ।
बिन निज भाषा-ज्ञान के मिटत न हिय के सूल ।।"
हिंदी की उपादेयता और प्रासंगिकता भारतेंदु जी की इन पक्तियों में पूरी तरह परिलक्षित होती हैं। राजभाषा हिंदी सभी के हृदय तक पहुंचे, सभी को स्पर्श करें, इसके ध्यातव्य आज इस समिति के सदस्यों के बीच एक राजभाषा संबंधी प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया हैं।
आज की बैठक में राजभाषा बैठक के अवसर पर सभी का स्वागत करते हुए अपर मुख्य राजभाषा अधिकारी एवं अपर मंडल रेल प्रबंधक (इन्फ्रा) श्री ज्ञानेश त्रिपाठी ने कहा सर्वप्रथम में हिंदी दिवस के अवसर पर आयोजित राजभाषा पखवाड़ा के अंतर्गत मंडल राजभाषा कार्यान्वयन समिति की इस बैठक में आप सभी का हार्दिक स्वागत करता हूँ। जैसा कि विदित है राजभाषा पखवाड़ा 19 सितम्बर से 30 सितम्बर, 2022 तक मनाया जा रहा है। जिसमे समिति के सदस्यों के लिए प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, हिंदी निबंध प्रतियोगिता एवं हिंदी वाक् प्रतियोगिता का आयोजन हमारे अधिकारियों एवं कर्मचारियों को हिंदी में कार्य करने के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से किया गया है। इसके साथ ही 30 सितम्बर को राजभाषा पखवाड़ा समापन समारोह के अवसर पर एक काव्यपाठ तथा पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का भी आयोजन किया जायेगा। उक्त आयोजनों में आप स्वयं तथा अपने अधीनस्थ कर्मचारियों के साथ अवश्य भाग लेवें।
उम्मीद हैं कि इस दिशा में आप सभी का सहयोग हमेशा मिलता रहेगा और हमारा मंडल राजभाषा के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभाता रहेगा।
इसके पूर्व सभी का स्वागत करते हुए राजभाषा अधिकारी श्री विजय प्रताप आर्य ने गृह मंत्री एवं रेल मंत्री द्वारा हिन्दी दिवस के अवसर पर जारी संदेशों का वाचन किया तथा राजभाषा पर सुझावों पर विस्तृत चर्चा की और सुधार के बारे में बताया। इस बैठक के दौरान राजभाषा प्रगति की समीक्षा की गयी, पिछले कार्यन्वयन समिति की बैठक के कार्यवृन्त की पुष्टि की गयी तथा अगली बैठक हेतु सुझाव लिए गये।
इस अवसर पर मंडलीय अधिकारियों की एक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें मंडल कार्यलय पर कार्यरत अधिकारियों ने बढ़-चढ़ कर प्रतिभाग किया।
समारोह का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन राजभाषा अधिकारी श्री विजय प्रताप आर्य ने किया।
*अशोक कुमार*
जनसम्पर्क अधिकारी, वाराणसी।
0 Comments