बलिया : आयुष्मान भारत दिवस पर सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त की अध्यक्षता में गोष्ठी आयोजित


इस अवसर पर 10 लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड किए गए वितरित 

निजी अस्पताल को भी प्रशस्ति-पत्र देकर किया गया सम्मानित 

बलिया,  23 सितंबर 2022। आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के चार वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में शुक्रवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय सभागार में सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त की अध्यक्षता में आयुष्मान भारत दिवस पर गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में अभियान के बारे में विस्तृत रूप से बताया गया।


इस मौके पर सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त ने जिले के तीन निजी अस्पताल गौरव हॉस्पिटल बलिया, एसपी सिटी हॉस्पिटल बलिया और शांति देवी नेत्रालय बलिया को सम्मानित किया। साथ ही जिले के टर्टियरी केयर में उपचारित लाभार्थी पवन कुमार छाता, सहदेव यादव हनुमानगंज, सूरज बभनौली बांसडीह, ज्ञानी खंडेला, लल्लन उपाध्याय रेवती को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। इस मौके पर योजना के 10 पात्र लोगों को आयुष्मान कार्ड भी दिया गया। सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त ने अपील की है कि अधिकाधिक लोग इस योजना के प्रति जागरूक हों। आयोजन में आयुष्मान कार्ड बनवाने संबंधी विस्तृत जानकारी दी गई।


मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ० जयन्त कुमार ने बताया कि  इस योजना की शुरुआत प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी  ने रांची, झारखंड से 23 सितंबर 2018 को की थी ट। इस योजना का उद्देश्य यह था कि गरीब तबके के लोगों को प्रति वर्ष प्रति परिवार पांच लाख तक का नि:शुल्क इलाज प्रदान किया जा सके। 


अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी/नोडल अधिकारी आयुष्मान भारत डॉ. विजय यादव ने कहा कि आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत जनपद में 25 अस्पताल सूचीबद्ध हैं व आयुष्मान भारत योजना के वे लाभार्थी शामिल हैं जिनका नाम सामाजिक आर्थिक जातिगत जनगणना 2011, मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान, अंत्योदय कार्ड धारक व निर्माण श्रमिक के रूप में शामिल हैं उन्हीं का आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है तथा सुविधा का लाभ ले सकते हैं साथ ही साथ जनपद बलिया में गांव की आशा बहू व रोजगार सेवक द्वारा मोबाइल एप के माध्यम से तथा निकटवर्ती कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से इनका आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है तथा आयुष्मान कार्ड बनाए जाने हेतु समय-समय पर पखवाड़े का सफल आयोजन भी किया जाता है।


जिला कार्यक्रम समन्वयक डा० चन्द्रशेखर सिंह ने बताया कि जनपद में आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना व मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान के अंतर्गत कुल 1350010 लाभार्थी सूचीबद्ध हैं। सूचीबद्ध चिकित्सालय कुल 25 हैं,  जिसमें  12 सरकारी क्षेत्र के व 13 निजी क्षेत्र के  हैं। जनपद के कुल 13582 मरीजों का अब तक योजना के तहत उपचार हुआ है। 362490 लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बनाये जा चुके हैं। 


गोष्ठी में भाजपा के जिला अध्यक्ष  जय प्रकाश साहू , अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ वीरेंद्र कुमार, डॉ एसके तिवारी, डिप्टी सीएमओ डॉ एसके गुप्ता, गौरव नर्सिंग होम के डॉ० डी राय,एसपी सिटी हॉस्पिटल के डॉ० एके गुप्ता, शांति देवी नेत्रालय के डॉ अभिषेक कुमार गुप्ता, जिला शिकायत मैनेजर अनुपम सिंह, आईएसए के डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर कुंज बिहारी शुक्ला, आयुष्मान मित्र कल्पना पांडे व संतोष तिवारी आदि उपस्थित रहे।



Comments