बलिया : आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को मिला आयुष्मान कार्ड बना वरदान


-आयुष्मान भारत- स्वस्थ रहना है, स्वस्थ रखना है

-आयुष्मान योजना से 13138 लाभार्थियों को मिला लाभ

बलिया, 17 सितम्बर 2022। जिले में आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत अब तक 13138 लाभार्थी लाभान्वित किए जा चुके हैं। इन पर आने वाला पूरा खर्च 19.55 करोड़ रुपये का सरकार ने वहन किया है। यह कहना है अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी/आयुष्मान भारत के नोडल अधिकारी डॉ० विजय यादव का। उन्होंने बताया कि योजना के तहत जिले से राजकीय और निजी अस्पतालों को मिलाकर 5772 कार्डधारकों ने 8.06 करोड़ रूपये का निःशुल्क इलाज का लाभ लिया है। वहीं 7366 कार्डधारकों ने जनपद से बाहर 11.49 करोड़ रुपये का निःशुल्क इलाज लाभ प्राप्त किया है।

डॉ० विजय ने बताया कि आयुष्मान भारत - प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत सामाजिक आर्थिक जनगणना 2011 की सूची के हिसाब से केंद्र सरकार से पात्र लाभार्थियों का चयन किया गया है। यह योजना 23 सितंबर 2018 को शुरू की गई थी। इसका उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को स्वास्थ्य बीमा मुहैया कराना है।

क्या कहा लाभार्थियो ने :-

मनियर उत्तर टोला निवासी 64 वर्षीय सुरेन्द्र सोनी  ने बताया कि उन्हें आंख से देखने में दिक्कत महसूस हो रही थी जब डॉक्टर से चेक कराया तो उन्हें पता चला कि उन्हें मोतियाबिंद हो गया है। उनकी आर्थिक हालत इतनी अच्छी नहीं थी कि वह इसका इलाज अपने बल पर करा सकें। जब उन्हें पता चला की आयुष्मान कार्ड के जरिये इसका निःशुल्क इलाज करवाया जा सकता है तो उन्होंने आयुष्मान कार्ड के जरिये शांति देवी नेत्रालय में अपना ऑपरेशन कराया, अब वह पूरी तरह से स्वस्थ हैं और प्रधानमंत्री की इस योजना को धन्यवाद देते हैं।  


बड़ागांव मनियर निवासी 40 वर्षीय दिनेश ने बताया कि उन्हें हेमोरायड की समस्या थी। जिले के निजी अस्पताल महावीर हॉस्पिटल में आयुष्मान कार्ड के माध्यम से इसका इलाज कराया। आयुष्मान कार्ड अगर नहीं होता तो मेरा नहीं इलाज हो पाता। हम जैसे गरीबों के लिए आयुष्मान कार्ड वरदान सिद्ध हो रहा है।


आयुष्मान भारत योजना के जिला कार्यक्रम समन्वक (डीपीसी) डॉ चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि जिले के राजकीय अस्पतालों व निजी चिकित्सालयों में प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना और मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान के तहत आयुष्मान कार्डधारी निःशुल्क चिकित्सा का भरपूर लाभ ले रहें हैं। इसमें अन्य प्रदेशो के विकसित शहरों में भी निःशुल्क चिकित्सा का लाभ प्राप्त करने वालों की संख्या में भारी वृद्धि हुई है। उन्होने बताया की जनपद में 363846 आयुष्मान कार्डधारी पोर्टल पर पंजीकृत हैं। उन्होंने बताया कि जिला- सदर अस्पताल (पुरुष) में 145, राजकीय महिला अस्पताल में 81, दुबहर सीएचसी पर 01, सोनवानी सीएचसी पर 02, खेजुरी सीएचसी पर 01 आयुष्मान कार्ड के माध्यम से निःशुल्क इलाज का लाभ लिया। वहीं निजी क्षेत्र के चिकित्सालयों जैसे गौरव हॉस्पिटल में 1152, असर्फी हॉस्पिटल में 901, बलिया ट्रामा सेंटर में 27, डॉ महावीर सिंह हॉस्पिटल में 741, जीवन ज्योति हॉस्पिटल में 30, माँ चैरिटबल हॉस्पिटल में101, सत्या हॉस्पिटल में 21, शांति देवी नेत्रालय में 1037, शांति सर्जिकल हॉस्पिटल में 27, शारदा हॉस्पिटल में 362, शिवम हॉस्पिटल में 69, एस0 पी0 सिटी हॉस्पिटल में 1075 लाभार्थियों ने निःशुल्क इलाज प्राप्त किया है।



Comments