लखनऊ: 21सितम्बर 2022। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य ने फिल्म जगत में अपने सहज हास्य से एक अलग पहचान बनाने वाले प्रसिद्ध कॉमेडियन, उत्तर प्रदेश फिल्म विकास परिषद के अध्यक्ष श्री राजू श्रीवास्तव के असामयिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने अपनी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि राजू श्रीवास्तव के निधन से हास्य कला एवं फिल्म जगत के लिए अपूरणीय क्षति हुई है।
श्री मौर्य ने दिवंगत आत्मा की शान्ति की कामना करते हुये ईश्वर से प्रार्थना की है कि ईश्वर शोक संतप्त परिजनों, उनके शुभचिंतकों और प्रशंसकों को इस दु:ख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें।
बी एल यादव
सूचना अधिकारी।
0 Comments