हाजीपुर: 22.09.2022पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक श्री अनुपम शर्मा द्वारा आज धनबाद मंडल के सभागार में बेहतर कोल कनेटिविटी हेतु उच्चस्तरीय बैठक की गई। इस बैठक में नए कोयला खदानों को शुरू करने में हो रही असुविधाओं, उनमें रेल प्रशासन के सहयोग, खदानों तक रेकों को पहुंचाने में कठिनाइयों, साइंडिंग का निर्माण, जमीन अधिग्रहण जैसी बातों पर विभिन्न कोल कंपनियों से चर्चा हुई। बैठक में रेलवे द्वारा कोयला उत्पादक कंपनियों को उत्पादन बढ़ाने एवं उसके सुगम परिवहन में आने वाली किसी भी प्रकार के अवरोधों को तत्काल दूर करने का आश्वासन दिया गया। दुधीचुआ, बनहारडीह, ओबरा-सी, एकेए, गोदावरी, आम्रपाली जैसी कोयला खदानों पर विशेष चर्चा हुई। धनबाद मंडल द्वारा महाप्रबंधक महोदय को इन खदानों की अद्यतन स्थिति से अवगत कराया गया।
बैठक में मंडल रेल प्रबंधक/धनबाद सहित अन्य अधिकारीगण एवं बीसीसीएल, सीसीएल, एनसीएल, डीवीसी, हिन्डालको, एनटीपीसी, राइट्स आदि कम्पनियों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
(वीरेन्द्र कुमार)
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी।
0 Comments