पूर्वोत्तर रेलवे : श्री अशोक कुमार मिश्र ने स्वच्छता कार्यक्रम में उपस्थित जनों को दिलाई स्वच्छता की शपथ, किया वृक्षारोपण

 



गोरखपुर 16 सितम्बर, 2022:  पूर्वाेत्तर रेलवे के मुख्यालय, गोरखपुर एवं लखनऊ, वाराणसी तथा इज्जतनगर मंडलों पर 16 सितम्बर से 02 अक्टूबर, 2022 तक स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है। जिसके प्रथम दिन 16 सितम्बर, 2022 को गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर महाप्रबन्धक श्री अशोक कुमार मिश्र के मुख्य आतिथ्य में स्वच्छता संबंधित अनेक कार्यक्रम आयोजित किये गये। स्वच्छता कार्यक्रम में स्काउट एवं गाइड के बच्चो द्वारा स्वच्छता पर आधारित प्रेरणादायक नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया, जिसकी सभी ने प्रशंसा की। महाप्रबन्धक एवं प्रमुख विभागाध्यक्षों ने इसके पूर्व गोरखपुर जं0 स्टेशन के परिसर में पौधा रोपण किया। इस अवसर पर स्वच्छता के स्लोगन लिखे हुए तख्ती के साथ रेल कर्मियों द्वारा स्वच्छता रैली निकाली गई। महाप्रबन्धक, वरिष्ठ अधिकारियों एवं रेल कर्मियों ने सहभागिता की। 

इस अवसर पर महाप्रबन्धक श्री मिश्र ने प्लेटफार्म सं. 02 पर आयोजित स्वच्छता कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों एवं रेल यात्रियों को स्वच्छता की शपथ दिलायी कि- हमारा कर्तव्य है कि हम अपने देश को स्वच्छ रखकर भारत माता की सेवा करें। महाप्रबन्धक ने सभी को स्वच्छता के प्रति प्रतिबद्व रहने और उसके लिये समय देेने, हर वर्ष सौ घंटे यानी हर सप्ताह दो घंटे श्रमदान करने, स्वच्छता के संकल्प को चरितार्थ करने, गंदगी स्वयं न करने और न किसी और को करने देने, स्वच्छता की पहल स्वयं से, परिवार से, मोहल्ले से, गांव से एवं अपने कार्य स्थल से शुरूआत करने, स्वच्छ भारत मिशन का गांव-गांव और गली-गली प्रचार करने और स्वच्छता की शपथ स्वयं लेेने एवं अन्य 100 व्यक्तियों को दिलाने, स्वच्छता के लिये अन्य लोगों को भी 100 घंटे देने के लिये जागरूक करने की शपथ दिलायी। उन्होेंने कहा कि मैं यह मानता हॅू कि दुनिया के जो भी देश स्वच्छ दिखते हैं उसका कारण यह है कि वहां के नागरिक गंदगी नहीं करते और न ही होने देते हैं। स्वच्छता की तरफ बढ़ाया गया हमारा प्रत्येक कदम पूरे भारत देश को स्वच्छ बनाने में मदद करेगा।

स्टेशन परिसर में सभी को सम्बोधित करते हुए महाप्रबन्धक, पूर्वोत्तर रेलवे श्री अशोक कुमार मिश्र ने कहा कि स्वच्छता पखवाड़ा का उद्देश्य ‘स्वच्छता जरूरी‘ की याद दिलाना है। जबकि हमें स्वयं स्वच्छता अपनाना चाहिये। हम अपने घर एवं स्वयं को स्वच्छ रखते हैं पर जब बाहर जाते हैं तो स्वच्छता भूल जाते हैं। हम बाहर में इधर-उधर कूड़ा फेकते हैं तथा गंदगी फैलाते हैं। जबकि हमें घर और बाहर हर जगह स्वच्छता नियमों का पालन करना चाहिये। उन्होंने कहा कि स्वच्छता कर्मी प्लेटफार्म पर सफाई कर कूड़ा ट्रैक पर न फेकें, जिससे कूड़ा उठाने का काम दोबारा करना पड़े। महाप्रबन्धक ने सभी से अनुरोध किया जो सफाई आप सब घर पर रखते हैं, ऐसी सफाई बाहर भी रखें। उन्होंने कहा कि लोग जल के स्त्रोतों-तलाबों, नदियों एवं अन्य ऐसी जगहों पर कूड़ा फेकते हैं, जिससे जल दूषित हो जाता है, वे ऐसा न करें। आइये हम सभी मिलकर स्वच्छता के मिशन को आगे बढ़ावें। 

स्वच्छता कार्यक्रम में सभी का धन्यवाद ज्ञापन मुख्य चल स्टॉक इंजीनियर श्री रमन मलिक ने तथा कार्यक्रम का संचालन उप मुख्य यांत्रिक इंजीनियर/ई.एन.एच.एम. श्री देवर्षि श्रीवास्तव ने किया।

स्काउट एवं गाइड, एनजीओ, कुली एवं ऑटो यूनियन की मदद से सभी प्रमुख स्टेशनों और और अन्य श्रेणी के स्टेशनों पर स्वच्छता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।

स्वच्छता जागरूकता पखवाड़ा के अन्तर्गत 17 सितम्बर, 2022 को स्वच्छ स्टेशन, 18 सितम्बर को स्वच्छ रेल गाड़ी, 19 सितम्बर को स्वच्छ आदत, 20 सितम्बर को स्वच्छ परिसर, 21 सितम्बर को स्वच्छ रेल पथ, 22 सितम्बर को स्वच्छ अस्पताल एवं रेलवे कालोनी, 23 सितम्बर को स्वच्छ प्रसाधन, 24 सितम्बर को खुले में शौच को रोकने हेतु अभियान, 25 सितम्बर को स्वच्छ भोजन, 26 सितम्बर को स्वच्छ नीर, 27 सितम्बर को स्वच्छ पर्यावरण, 28 सितम्बर को स्वच्छ संवाद, 29 सितम्बर को स्वच्छता पर वेबिनार, 30 सितम्बर को स्वच्छ प्रतियोगिता, 01 अक्टूबर को लोगों को जागरूक करने हेतु पखवाड़ा के दौरान किये गये कार्यों का प्रचार-प्रसार तथा 02 अक्टूबर, 2022 को प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर स्वच्छता प्रदर्शनी का आयोजन किया जायेगा एवं गांधी जयन्ती मनाया जाएगा।

(पंकज कुमार सिंह)

मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी

सम्पादक/ब्यूरो प्रमुख, गोरखपुर।




Comments