नेचुरोपैथी एक्सपर्ट प्रीतिका मजूमदार के अनुसार अगर एक बार आप गुड़हल फूल के फायदे जान लेते हैं तो बार-बार उसे यूज करते हैं.
गुड़हल के फूल मुंह के छाले करते हैं दूर : नेचुरोपैथी एक्सपर्ट प्रीतिका मजूमदार के अनुसार गुड़हल के फूल खिलने पर तो अपनी खूबसूरती की छटा बिखेरते ही हैं पूजा के काम आता है. मां लक्ष्मी और मां दुर्गा दोनों को गुड़हल का फूल बेहद प्रिय होता है. लेकिन सूखने के बाद भी इनका महत्व कुछ कम नहीं होता. गुड़हल के फूल अक्सर सूखने के बाद हम फेंक देते हैं किंतु आयुर्वेद में यह चिकित्सा के कार्य में लिया जाता है . इन फूलों को सुखाकर दवाईयां बनाई जाती हैं.
गुड़हल के फूल से बाल होते हैं घने : गुड़हल के फूलों को सुखा लीजिये . अपनी इच्छानुसार इन फूलों की चाय बनाकर पीजिए या फिर इन्हें पानी में उबालकर ठंडा करके पानी पीजिए. दोनों ही तरह से बहुत फायदेमंद साबित होता है बालों के लिए और हमारे शरीर के लिए भी.
गुड़हल के फूल मुंहासे करते हैं दूर : इनके इस्तेमाल से बाल चमकदार मुलायम एवम काले भी होते हैं.
गुड़हल के फूल से वजन होता है कम : रक्त की कमी को दूर करता है. हमारी त्वचा में निखार आता है.
गुड़हल का फूल चेहरे में लाता है निखार : वजन कम करने में भी सहायक होता है. इन सूखे फूलों से दवाईयाँ बनती हैं.
गुड़हल के फूल के लक्ष्मी होती है प्रसन्न : गुड़हल के फूलों के इस्तेमाल से हमारी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है. चेहरे पर आए दाग धब्बे, झाइयां एवम मुँहासे की समस्याओं से छुटकारा मिलता है.
गुड़हल के फूल बनाता है खूबसूरत : गुड़हल के ताजे फूलों को उबालकर सिर धोने से बाल झड़ने की समस्या ठीक होती है. ताजे फूलों को पीसकर भी बालों में लगाया जा सकता है आधे घंटे बाद सिर धो लें इससे बाल मजबूत बनते हैं.
गुड़हल के फूल के फायदे : गुड़हल के पत्तों और ताजे फूल की पंखुड़ियों को चबाने से मुख के छालों में बहुत जल्द आराम मिलता है.
addComments
Post a Comment