वाराणसी मण्डल : रसड़ा स्टेशन पर FOB हेतु दो गर्डरों की सफल लांचिंग का कार्य आज 29, अगस्त 2022 को सम्पन्न



वाराणसी 29 अगस्त, 2022पूर्वोत्तर रेलवे यात्री सुविधाओं के उन्नयननई तकनीक का उपयोगविकास कार्योंनई लाइनों का निर्माणविद्युतीकरणगाड़ियों के संचलन में सुगमता आदि कार्यों में नित नये आयाम स्थापित कर रहा है। इसी क्रम में विगत वर्षों में वाराणसी मंडल में तेजी से हो रहे दोहरीकरण सह विद्युतीकरण के कारण छोटे स्टेशनों पर भी यात्रियों के सुरक्षित प्लेटफार्म बदलने हेतु पैदल ऊपरी गामी पुलों का निर्माण  करके रेल संचलन को तीव्र एवं दुर्घटना रहित बनाने की योजना को तेजी से कार्यान्वित किया जा रहा  है।


पैदल ऊपरी गामी पुलों का निर्माण  के क्रम में पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मण्डल के फेफना-इन्दारा  रेल खण्ड पर रसड़ा रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म संख्या 02 के निर्माण के उपरांत प्लेटफार्म संख्या 01 से जोड़ने वाले निर्माणाधीन फुट ओवर ब्रिज पर रेल विकास निगम लिमिटेड द्वारा  35x0.275x0.640 मीटर के दो गर्डरों की सफल लांचिंग का कार्य आज 29,अगस्त 2022 को सम्पन्न हुआ।  गर्डरों की लांचिंग यह चुनौतीपूर्ण कार्य एक शिफ्ट में मात्र 02:30 घंटे का ट्रैफिक एवं कर्षण ब्लाक लेकर सुरक्षा मानकों  के साथ सफलतापूर्वक किया गया। गर्डर लांचिंग में उच्च क्षमता वाले रोड क्रेन का उपयोग किया गया। लांच किये गये 02 गर्डरों में से दो गर्डर की लम्बाई 35 मीटर तथा वजन 36 टन है। गर्डर लांचिंग का कार्य  रेल विकास निगम लिमिटेड के मुख्य परियोजना प्रबंधक श्री विकास चंद्राअपर महाप्रबंधक/(सिविल विशेषज्ञ) संरक्षा एवं नियोजन श्री एस. एन. साहू की देख-रेख में  29 अगस्त, 2022 को अपराह्न 13:00 बजे से 15:30 बजे विद्युत कर्षण एवं ट्रैफिक ब्लाक लेकर सिमित अवधि में सम्पन्न किया गया।


इस कार्य हेतु प्री एफओबी लॉन्चिंग की तैयारी 20 अगस्त, 2022 से शुरू कर ली गई थी जिसमें क्रेन प्लेसमेंटमटेरियल शिफ्टिंग और अन्य कार्यों के लिए लाइन संख्या -2 का पावर और ट्रैफिक ब्लॉक लिया गया था। इस अवधि के दौरान गर्डर लॉन्चिंग (2 नग)सुरक्षा संबंधी वेल्डिंग कार्यटीआरडी कार्य और अन्य संबद्ध नियोजित गतिविधियाँ सफलता पूर्वक संपन्न हुईं। अब रसड़ा स्टेशन पर यात्रियों को सुरक्षित ढंग से प्लेटफार्म बदलने में पैदल ऊपरी गामी पुल की सुविधा मिलेगी और परिचालन में भी सुविधा होगी।

 अशोक कुमार

जन सम्पर्क अधिकारीवाराणसी। 




Post a Comment

0 Comments