गुरुवार का दिन भगवान विष्णु की पूजा करने के लिए बहुत शुभ होता है. इससे सारे संकट दूर हो जाते हैं.
हिंदू धर्म के अनुसार सप्ताह का प्रत्येक दिन किसी न किसी देवी देवता को समर्पित है. गुरुवार का दिन भगवान विष्णु की पूजा अर्चना करने से विशेष लाभ प्राप्त होता है. मनुष्य हर समय अपनी परेशानियों से जूझता रहता है. अपने घर परिवार की स्थिति को सुधारने के लिए वह हर संभव प्रयास करता रहता है. इसी क्रम में पूजा पाठ करना, वास्तु दोष दूर करना और अन्य तमाम तरह के कामों को करना, उसे आत्म संतोष देता है. अपने परिवार के कल्याण और उसकी तरक्की के लिए बृहस्पतिवार को अपनाएं ये उपाय.
गुरुवार को अवश्य करें ये उपाय :
-गुरुवार के दिन आर्थिक संकटों से मुक्ति पाने के लिए भगवान विष्णु के साथ-साथ माता लक्ष्मी की भी प्रार्थना करें. इससे घर में धन भंडार बढ़ेगा और कारोबार में वृद्धि होगी. इसके लिए केले के वृक्ष की पूजा करें. उस पर जल चढ़ाएं और घी का दीपक जलाएं. इससे मानसिक संतोष प्राप्त होता है और परिवार सुखी जीवन व्यतीत करता है.
-भगवान विष्णु को पीला रंग अत्यधिक प्रिय है. वह हमेशा पीतांबर पहनते हैं. इसीलिए गुरुवार के दिन पीला वस्त्र पहनने से और माथे पर पीला तिलक लगाने से भगवान विष्णु की कृपा प्राप्त होती है. लोगों में आत्मविश्वास बढ़ता है.
-गुरुवार के दिन गुड़, चने की दाल, हल्दी, पीला वस्त्र आदि दान करने से लोगों की विवाह संबंधी समस्या का समाधान हो जाता है. जिनके विवाह में विलंब हो रहा हो उन्हें गुरुवार का व्रत करना चाहिए. व्रत के बाद ब्राह्मण को दान -दक्षिणा दें और उन्हें भोजन करवाएं. इससे मनोवांछित फल प्राप्त होगा.
जिन दंपतियों के बीच में सामंजस्य नहीं बैठ रहा हो. रोज लड़ाई झगड़े हो रहे हों. वैवाहिक जीवन में समस्या हो. इन लोगों को गुरुवार का व्रत करना चाहिए. भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होगी. जीवन में सुख और सौभाग्य बढ़ेगा. आर्थिक समस्याओं से मुक्ति मिलेगी और घर का माहौल ठीक हो जाएगा.
Disclaimer : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
0 Comments