बिहार : जानें राजद के उन चेहरों को जिन्हें नीतीश सरकार में मिली मंत्री की कुर्सी


बिहार में महागठबंधन की सरकार में राजद के 16 मंत्रियों ने पद और गोपनीयता की शपथ ली है. राजद कोटे से सबसे पहले तेजप्रताप यादव ने पद और गोपनीयता की शपथ ली है.

पटना. बिहार में नीतीश कुमार की अगुवाई वाली सरकार में राजद कोटे से 16 चेहरों ने मंत्री पद की शपथ ले ली है. लालू प्रसाद की पार्टी राजद ने इस दौरान एमवाई और एटूजेड दोनों समीकरणों को एक साथ लेने की कोशिश की है. राजद ने जिन चेहरों को मंत्री बनाया है उनमें एक बार के विधायक से लेकर छठी बार विधायक बनने वाले राजनेता तक शामिल हैं. राजद ने अपने कोटे से एक महिला अनिता देवी को भी मंत्री बनाया है.

तेज प्रताप यादव– समस्तीपुर जिला के हसनपुर से वर्तमान विधायक हैं. दो बार विधायक रह चुके हैं. लालू यादव के बड़े बेटे हैं और बिहार सरकार में स्वास्थ्य मंत्री रह चुके हैं.

अनीता देवी- रोहतास के नोखा से विधायक हैं. तीसरी बार लगातार विधायक हैं. पूर्व की महागठबंधन की सरकार में भी मंत्री थीं और पिछड़ी जाति में नोनिया सुमदाय से आती हैं.

आलोक कुमार मेहता- समस्तीपुर के उजियारपुर से तीसरा बार विधायक हैं. पूर्व मंत्री और पूर्व सांसद भी हैं. लालू- तेजस्वी, दोनों के करीबी माने जाते हैं.

कुमार सर्वजीत- गया जिला के बोधगया से तीसरा बार विधायक हैं. तेजस्वी यादव के करीबी माने जाते हैं. पूर्व में लोजपा के टिकट पर भी विधायक बने थे.

समीर कुमार महासेठ- मधुबनी से ये तीसरी बार विधायक हैं. लालू यादव और तेजस्वी के भी करीबी हैं.

शाहनवाज- अररिया के जोकीहाट से पहली बार विधायक AIMIM से चुने गए. पाला बदलकर RJD में शामिल हुए. तेजस्वी यादव के करीबी हैं.

चंद्रशेखर- मधेपुरा से चौथी बार विधायक बने हैं. लालू यादव के करीबी माने जाते हैं.

सुरेंद्र यादव- गया जिला के बेलागंज से RJD से छठी बार विधायक. लालू यादव के बेहद करीबी हैं.

कार्तिक सिंह- मोकामा इलाके से आते हैं. पहली बार RJD कोटे से MLC बने हैं. अनंत सिंह और तेजस्वी यादव के करीबी हैं.

इसराइल मंसूरी- मुजफ्फरपुर के कांटी से विधायक हैं. पहली बार आरजेडी से विधायक बने हैं. जस्वी के करीबी हैं.

शमीम अहमद- अररिया के नरकटिया विधानसभा से विधायक हैं. तेजस्वी यादव के करीबी माने जाते हैं.

अख्तरुल इस्लाम शाहीन- समस्तीपुर से राजद के विधायक हैं. तेजस्वी यादव के करीबी माने जाते हैं. पार्टी का अल्पसंख्यक चेहरा.

ललित यादव- दरभंगा ग्रामीण से विधायक हैं. 1995 से लगातार लगातार 6 बार जीते हैं. लालू यादव के करीबी माने जाते हैं.

रामानंद यादव- पटना जिले के फतुहा से राजद के विधायक हैं. लालू यादव के करीबी होने के साथ ही तेजस्वी के भी करीबी हैं. रामानंद यादव प्रोफेसर रह चुके हैं.

सुधाकर सिंह- कैमूर जिले के रामगढ़ से राजद के विधायक हैं. राजद प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के पुत्र हैं. सुधाकर सिंह राजपूत बिरादरी से आती हैं.

साभार-news18







Comments