अनियंत्रित होकर लाइन होटल में जा घुसा ट्रक, 5 लोगों की दर्दनाक मौत, कई घायल


बिहार में बुधवार की दोपहर ये हादसा वैशाली जिले में हुआ. लाइन होटल में घुसने से पहले इस ट्रक ने कई लोगों को अपनी चपेट में ले लिया. इस हादसे में मृतकों की संख्या 5 पहुंच गई है; जबकि कई घायल लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है.

वैशाली. बिहार के वैशाली जिले में दर्दनाक सड़क हादसे में मृतकों की संख्या 5 हो गई है. हादसा उस वक्त हुआ जब बुधवार की दोपहर अचानाक से एक लाइन होटल में अनियंत्रित ट्रक जा घुसा. हाइवा ट्रक के होटल में घुसने से कई लोग उसकी चपेट में आ गए. इस हादसे में तीन लोगों की ऑन स्पॉट मौत की पुष्टि की गई; जबकि 6 से अधिक घायलों में से इलाजरत 2 और लोगों की मौत हो गई है. घटना जिले के पातेपुर थाना क्षेत्र के बहुआरा चौक की है.

दूसरी ओर स्थानीय पातेपुर विधायक लखींद्र कुमार रोशन ने दावा किया है कि मारने वालों की संख्या 8 हो चुकी है. हालांकि, इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. इस बीच मृतकों के आश्रितों को 5–5 लाख रुपए के मुआवजे की घोषणा की गई है.

बता दें कि इस हादसे के बाद होटल में अफरातफरी मच गई. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने चालक की जमकर पिटाई कर दी. हादसे में जख्मी हुए लोगों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. होटल में घुसने से पहले इस ट्रक ने कई गाड़ियों में भी टक्कर मारी जिससे भगदड़ मच गई.

महुआ एसडीपीओ पूनम केसरी ने पहले तीन लोगो के मौत की पुष्टि की. इसके बाद अस्पताल में इलाजरत 2 और लोगों की मौत की खबर सामने आई. कई लोगों के गंभीर होने की बात बताई जा रही है. उन्होंने बताया कि आक्रोशित लोगों ने पुलिस को खदेड़ दिया था, लेकिन स्थानीय जनप्रतिनिधियों की पहल पर मामला शांत हो गया है और पुलिस मलबा हटाने का कर रही है. उन्होंने बताया कि चालक को भी भीड़ के चंगुल से छुड़ा लिया गया और हिरासत में ले लिया गया है.

साभार-news18




Comments