बलिया में 24 अगस्त को लगेगा रोजगार मेला


बलिया। जिला सेवायोजन अधिकारी ने बताया है कि शासन के निर्देशानुसार जिला सेवायोजन कार्यालय बलिया तथा राजकीय आईटीआई बलिया के संयुक्त तत्वाधान में राजकीय औद्यौगिक प्रशिक्षण संस्थान रामपुर बलिया में दिनांक 24 अगस्त 2022 को  एक दिवसीय प्लेसमेंट डे/रोजगार मेला का आयोजन किया गया है। जिसमें विभिन्न क्षेत्रो की, टेक्निकल तथा नान टेक्निकल क्षेत्र की लावा कम्पनी नोएडा, सुब्रोस लिमिटेड नोएडा, शिवशक्ति वायोटेक्नोलाजी लि० वाराणसी, मारूति सुजुकी मैन पावर सर्विस इत्यादि कम्पनिया प्रतिभाग कर रही है। साक्षात्कार के माध्यम से अभ्यर्थियों का चयन किया जायेगा। रोजगार मेले में 18 वर्ष से 35 वर्ष के 10वी, 12वी, स्नातक, आईटीआई, पालिटेक्निक, कौशल में प्रशिक्षित युवा समस्त प्रमाण पत्रों के साथ प्रतिभाग कर सकते है। इसमें मेला मे प्रतिभाग करने हेतु संबंधित अभ्यर्थी को सेवायोजन के पोर्टल पर जाब सीकर के तहत पंजीकरण कराना आवश्यक है।



Post a Comment

0 Comments