बलिया। यूपी सरकार के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने समाजवादी पार्टी के आरोपों पर करारा वार किया है। जिसमें उन्होंने कहा कि पीएम मोदी की सुनामी का खतरा सपा को व्याकुल कर रही है यही कारण है कि सपा 2024 में मोदी की सुनामी से घबरा रही है। पत्रकारों से वार्ता करते हुए मंत्री दयाशंकर सिंह ने कही।
कोई भी व्यक्ति किसी पद का गलत इस्तेमाल नहीं कर सकता
श्रीकांत त्यागी के सवाल पर मंत्री ने कहा कि कोई भी व्यक्ति किसी पद का गलत इस्तेमाल नहीं कर सकता। अगर कोई फर्जी विधायक बनने की कोशिश करता है तो इस पर सरकार कार्रवाई करेगी। अब्बास अंसारी के सवाल पर दयाशंकर सिंह ने कहा कि यूपी पुलिस पर कोई भारी नहीं पड़ रहा। आज यूपी की पुलिस ने अपनी विश्वसनीयता को बनाया है। पुलिस अपना काम कर रही है, पुलिस के शिकंजे से कोई भी व्यक्ति लंबे समय तक बच नहीं सकता।
ओमप्रकाश राजभर के सवाल पर उन्होने कहा कि राजभर की पार्टी की अलग नीति है हमारी नीतियां अलग है। बिहार में जो गठबंधन हुआ है ये गठबंधन पहले भी हुआ है। नीतिश और RJD का गठबंधन बेमेल है ये बिहार की जनता के साथ अन्याय है।
परिवहन मंत्री ने आजादी के अमृत महोत्सव को बताया ऐतिहासिक जश्न
यूपी के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने आजादी के अमृत महोत्सव को ऐतिहासिक जश्न बताया है उन्होंने कहा कि अब से पहले देश में आजादी के जश्न के नाम पर महज औपचारिकता होती थी। लेकिन आज देश तिरंगामय हो गया है। जहां जाइए वहीं तिरंगा लहराता नजर आता है।
सीएम योगी ने महिलाओं को 48 घंटे बसों में फ्री यात्रा का दिया तोहफा
वहीं, परिवहन मंत्री ने बताया कि सीएम योगी ने महिलाओं को 48 घंटे बसों में फ्री यात्रा का तोहफा दिया है। 60 बरस से ऊपर की महिलाएं जल्द ही परिवहन निगम की बसों में यूपी के किसी कोने में देश के किसी भी कोने में एसी बस हो या नॉन एसी बस में मुफ्त में यात्रा कर सकती हैं।
0 Comments