वाराणसी 28 जुलाई, 2022; परिचालन की सुगमता एवं मूलभूत ढाँचे में विस्तार के क्रम में पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल पर बनारस-प्रयागराज दोहरीकरण परियोजना के अंतर्गत हँड़िया खास–रामनाथपुर 18 किमी रेल खण्ड का दोहरीकरण एवं विद्युतीकरण कार्य के अंतिम चरण में रेल संरक्षा आयुक्त के निरीक्षण के पूर्व आज 28 जुलाई को पूर्वोत्तर रेलवे के प्रमुख मुख्य विद्युत इंजीनियर श्री ए.के.शुक्ला द्वारा नव विद्युतीकृत खण्ड का ट्रायल एवं निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर उनके साथ मंडल रेल प्रबंधक श्री रामाश्रय पाण्डेय, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर/TRD श्री पंकज केशरवानी, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर/सामान्य श्री ए. के. सिंह, वरिष्ठ मंडल सिगनल एवं दूरसंचार श्री रजत प्रिय एवं वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक (सामान्य) श्री ए.के. सक्सेना एवं रेल विकास निगम लिमिटेड के महाप्रबंधक विद्युत श्री पियूष सिंह समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
प्रमुख मुख्य विद्युत इंजीनियर श्री ए.के.शुक्ला द्वारा गुरुवार 28 जुलाई, 2022 को इस विद्युतीकरण सहित नवनिर्मित दोहरी लाइन का निरीक्षण एवं विद्युत इंजन से ट्रायल किया। प्रमुख मुख्य विद्युत इंजीनियरसुबह बनारस स्टेशन से लाइट गुड्स से रवाना होकर हंडिया खास स्टेशन पहुँचे और वहाँ से टावर वैगन से रवाना होकर किमी संख्या -292/9 पर PTFE लोकेशन, किमी संख्या-294/5-8 पर रेल ओवर ब्रिज, किमी संख्या-295/7-11 पर पावर लाइन क्रासिंग, किमी संख्या-303 पर ब्रिज संख्या-95, किमी संख्या-305/0-1 पर लेवल क्रासिंग संख्या-60 स्पेशल का निरीक्षण करते हुए रामनाथपुर स्टेशन पहुँचे और रेलवे स्टेशन पर संस्थापित नए उपकरणों का गहन निरीक्षण किया इसके साथ ही विद्युतीकरण के मानक के अनुरूप यार्ड प्लान, इंटरलॉकिंग, ट्रैक सर्किट, स्टेशन वर्किंग रूल, स्टेशन पावर पैनल, इंटीग्रेटेड पावर सप्लाई सिस्टम, इमरजेंसी कैंसिलेशन वीडर काउंटर, बर्थिंग ट्रैक, ओवर हेड ट्रैक्शन की ऊंचाई, विद्युतीकरण के अनुरूप समपार फाटकों बूम लॉक व हाइट गेजों, फाउलिंग मार्क, सुचना बोर्डों आदि के मानक के अनुरूप संस्थापन का निरीक्षण किया। इसके साथ ही उन्होंने रामनाथपुर स्टेशन के निकट नवनिर्मित पावर सब स्टेशन का भी निरीक्षण किया और पावर डिस्ट्रीब्यूशन पर पावर सप्लाई वितरण प्रणाली तथा नियंत्रण फीडर, अर्थिंग एवं समुचित आइसोलेशन की व्यवस्था की जाँच की।
इसके पश्चात हँड़िया खास स्टेशन से विद्युत इंजन युक्त निरीक्षण यान से रामनाथपुर तक निर्मित नई विद्युतीकृत लाइन का स्पीड ट्रायल किया।
ज्ञातव्य हो की उक्त रेल खण्ड का संरक्षा निरीक्षण रेल संरक्षा आयुक्त द्वारा 30 जुलाई, 2022 को किया जायेगा जिसके उपरांत बनारस-प्रयागराज रामबाग के मध्य 121 किमी रेल खण्ड पर चल रही दोहरीकरण सह विद्युतीकरण परियोजना के अंतर्गत बनारस से रामनाथपुर 114 किमी का कार्य सम्पन्न हो जायेगा शेष रेल खण्ड का कार्य गंगा नदी के मेजर ब्रिज के निर्माण के साथ प्रगति पर है ।
*अशोक कुमार*
जन सम्पर्क अधिकारी, वाराणसी।
0 Comments