आइकॉनिक सप्ताह में "आजादी की रेल गाड़ी और स्टेशन्स" उत्सव समारोह का हुआ शुभारंभ, सेनानी व सेनानी आश्रितों को किया गया सम्मानित
वाराणसी 18 जुलाई, 2022; आजादी के अमृत महोत्सव के आइकोनिक सप्ताह में "आजादी की रेल गाड़ी और स्टेशन्स" उत्सव 18 जुलाई से 23 जुलाई, 2022 तक मनाया जा रहा है। इस इस क्रम में पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल से बलिया एवं चौरी-चौरा का चयन किया गया है। आइकॉनिक सप्ताह समारोह का उद्दघाटन रेलवे बोर्ड, नई दिल्ली से चेयर मैन एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री विनय त्रिपाठी द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम का सजीव प्रसारण वीडियो लिंक के माध्यम से बलिया स्टेशन पर LED TV के माध्यम से प्रदर्शित किया गया। बलिया रेलवे स्टेशन पर इस समारोह का उदघाटन अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री ज्ञानेश त्रिपाठी द्वारा स्वतंत्रता सेनानियों के साथ दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया।
इस अवसर पर फोटो प्रदर्शनी का उदघाट्न स्वतंत्रता सेनानी श्री राम विचार पाण्डेय, स्वतंत्रता सेनानी स्व मदन चौबे की पुत्री श्रीमती बिन्दु उपाध्याय, स्वतंत्रता सेनानी स्व चित्तू पाण्डेय के प्रपौत्र श्री जैनेन्द्र पाण्डेय, स्वतंत्रता सेनानी स्व रमाशंकर लाल के पुत्र श्री सतीश कुमार, स्वतंत्रता सेनानी स्व रामाशीष सिंह के पुत्र श्री शिवकुमार सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया।
बलिया स्टेशन पर ऐतिहासिक तथ्यों को दर्शाते हुए फोटो प्रदर्शनी एवं आजादी की रेल गाड़ी की पृष्ठभूमि पर स्टेशन पर सेल्फी प्वाइंट लगाया है।
फ्रीडम स्टेशन के रूप में ब्रांडेड किए जा रहे वाराणसी मंडल के बलिया ए रेलवे स्टेशन पर पर रोशनी और सजावट के साथ डिजिटल स्क्रीन भी लगाई गई है। आयोजन के दौरान बलिया स्टेशन पर देशभक्ति गीत, नुक्कड़ नाटक का मंचन स्थानीय भाषा में किया गया था जिसमें बलिया के सेनानियों के इतिहास बताया गया।
इसके साथ ही स्थानीय स्वतंत्रता सेनानियों के परिवार के सदस्यों ने अपनी कहानी मंच से साझा की। इस कार्यक्रम के दौरान बलिया स्टेशन पर देश प्रेम विषयक वीडियो फिल्म एवं देशभक्ति गीतों आदि का प्रदर्शन भी किया गया।
इस उत्सव के उदघाट्न के अवसर पर बलिया स्टेशन पर वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री संजीव शर्मा, वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी श्री समीर पॉल, वरिष्ठ मंडल सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर श्री रजत प्रिय,सहायक मंडल इंजीनियर श्री सुयश द्विवेदी, सीनियर सेक्शन इंजीनियर कार्य श्री कमलेश कुमार एवं विभिन्न वरिष्ठ पर्यवेक्षक गण उपस्थित थे।
*अशोक कुमार*
जनसंपर्क अधिकारी, वाराणसी।
0 Comments