बलिया कोतवाली पुलिस को तलाश है फर्जी तरीके से जमीन की रजिस्ट्री करवाने वाले इन अभियुक्त/अभियुक्ता की, इनकी पहचान कर सूचना देने वाले को दिया जाएगा उचित ईनाम

मु0अ0स0441/22 धारा 419/420/467/468/471/406 भादवि वादी श्री सत्य प्रकाश सिंह पुत्र रविन्द्र सिंह निवासी चिलकहर थाना गड़वार जनपद बलिया दिनांक 13.012.2021 को बनाम मनीष कुमार वर्मा व इम्पोस्टर दो औरत नाम पता अज्ञात के विरुद्ध पंजीकृत है। पार्वती पत्नी सुरेन्द्र व शान्ती पत्नी उमाशंकर निवासीगण जगदीशपुर थाना फेफना जनपद बलिया की जमीन को इमपोस्टर दो औरत नाम पता अज्ञात छल करके उक्त दोनो औऱत की जमीन के रजिस्ट्री कर दिया और फरार हो गयी मिल नही पा रही है।

मु0अ0स0441/22 धारा 419/420/467/468/471/406 भादवि से सम्बन्धित वादी पारसनाथ चौबे पुत्र परशुराम निवासी ग्राम औदी थाना फेफना जनपद बलिया दिनांक 13.12.2021 को बनाम मनीष कुमार वर्मा व इम्पोस्टर औरत नाम पता अज्ञात के  विरुद्ध पंजीकृत है शान्ति पत्नी उमांशकर निवासी जगदीशपुर थाना फेफना जनपद बलिया के जमीन को इम्पोस्टर औरत नाम पता अज्ञात छल करके शान्ति देवी की जमीन को इम्पोस्टर औरत ने रजिस्ट्री कर दिया और फरार हो गयी तलाश करने पर मिल नही रही है। 

मु0अ0स0441/22 धारा 419/420/467/468/471/406 भादवि से सम्बन्धित वादिनी अन्नू सिंह पत्नी अमित सिंह निवासी ग्राम चिलकहा थाना गड़वार जनपद बलिया बनाम मनीष कुमार वर्मा, इम्पोस्टर औरत, इम्पोस्टर पुरुष नाम पता अज्ञात दिनांक 13.12.2021 को पंजीकृत कराया है। जिसमे ममता देवी पत्नी भोला वर्मा व सुमेर पुत्र स्व0 रामनगानी निवासीगण जगदीशपुर थाना फेफना जनपद बलिया की जमीन को इम्पोस्टर औरत व पुरुष नाम पता अज्ञात छल करके ममता देवी पत्नी भोला वर्मा व सुमेर पुत्र स्व0 रामनगीना की जमीन को इम्पोस्टर औरत व पुरुष रजिस्ट्री कर दिया और फरार हो गये तलाश करने पर मिल नही रहे है।

उक्त तीनो मुकदमों में अभियुक्त मनीष कुमार वर्मा गिरफ्तार किया जा चुका है जो जिला कारगार आजमगढ़ में निरुद्ध है। अज्ञात इम्पोस्टर  औरते  व पुरुष नाम पता अज्ञात की तलाश जारी है पता नही चल पा रहा है।

पता बताने व पहचानने वाले व्यक्ति को उचित इनाम दिया जाऐगा । मिलने पर निम्न नम्बरो पर सूचित करें –

1. पुलिस अधीक्षक बलिया-मो0 न0-9454400225
2. अपर पुलिस अधीक्षक बलिया-मो0न0-9454401027
3. क्षेत्राधिकारी नगर- मो0 न0 - 9454401306
4. प्रभारी निरीक्षक कोतवाली-मो0न0–9454403000

*सोशल मीडिया सेल*
   *बलिया पुलिस*



Post a Comment

0 Comments