गोरखपुर 11 जुलाई, 2022: पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबन्धक श्री अशोक कुमार मिश्र की अध्यक्षता में पूर्वोत्तर रेलवे पर चल रही निर्माण परियोजनाओं की समीक्षा बैठक 11 जुलाई, 2022 को महाप्रबन्धक सभाकक्ष, गोरखपुर में सम्पन्न हुई। बैठक में सभी प्रमुख विभागाध्यक्ष एवं रेल विकास निगम लिमिटेड के मुख्य परियोजना प्रबन्धक उपस्थित थे। तीनों मंडलों के मण्डल रेल प्रबन्धको ने वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से बैठक में प्रतिभाग किया।
समीक्षा बैठक में पूर्वोत्तर रेलवे पर चल रही विभिन्न निर्माण परियोजनाओं जैसे दोहरीकरण, तीसरी लाइन निर्माण, नई लाइन निर्माण, बाईपास लाइन, आमान परिवर्तन सहित यातायात सुविधाओं में सुधार हेतु किये जा रहे कार्यों के प्रगति की विस्तृत समीक्षा की गई।
दोहरीकरण -
- मल्लौर-डालीगंज दोहरीकरण
- छपरा-बलिया दोहरीकरण
- बलिया-गाजीपुर दोहरीकरण
- सीतापुर-बुढ़वल दोहरीकरण
- गोरखपुर-नकहा दोहरीकरण
- गोरखपुर-बाल्मिकीनगर दोहरीकरण
- भटनी-औड़िहार दोहरीकरण
- वाराणसी-प्रयागराज दोहरीकरण
- इन्दारा-फेफना तथा मऊ-षाहगंज दोहरीकरण
- औड़िहार-जौनपुर दोहरीकरण
तीसरी लाइन-
- कुसम्ही-डोमिनगढ़ तीसरी लाइन
- गोण्डा-बुढ़वल तीसरी लाइन
आमान परिवर्तन-
- इन्दारा-दोहरीघाट आमान परिवर्तन
- बहराइच-नानपारा-नेपालगंज आमान परिवर्तन
- शाहगढ़-पीलीभीत आमान परिवर्तन
नई लाइन-
- बहराइच-खलीलाबाद नई लाइन
- गाजीपुर-ताड़ीघाट नई लाइन
बाईपास लाइन -
- भटनी-पिवकोल बाईपास लाइन
- ऐशबाग-मानकनगर बाईपास लाइन
इन सभी निर्माण परियोजनाओं की प्रगति पर पावर प्वाइंट प्रजेंटेशन के माध्यम से विस्तृत चर्चा की गई।
महाप्रबन्धक श्री अशोक कुमार मिश्र ने सभी परियोजनाओं को निर्धारित लक्ष्य के अनुसार पूरी गुणवत्ता के साथ पूरा करने के लिये अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि दोहरीकरण परियोजनाओं को पूरा करते समय स्टेशनों पर अपेक्षित सुविधाओं में भी आवश्यकतानुसार सुधार किया जाना सुनिश्चित किया जाय।
पंकज कुमार सिंह)
मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी।
0 Comments