बलिया : त्रिस्तरीय पंचायत उप निर्वाचन को सकुशल संपन्न कराए जाने के लिए जिले में प्रभारी/अपर प्रभारी अधिकारी नियुक्त



प्रभारी/अपर प्रभारी अधिकारियों को सौपे गये कार्यों का करेंगे निर्वहन

बलिया। त्रिस्तरीय पंचायत के रिक्त पदों/स्थानों पर उप निर्वाचन को संपन्न कराए जाने के लिए जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) सौम्या अग्रवाल ने जनपद में प्रभारी/अपर प्रभारी अधिकारियों की नियुक्त की गयी है। जिसमें प्रभारी अधिकारी कार्मिक नियुक्ति मुख्य विकास अधिकारी प्रवीण वर्मा, वाहन एवं ईंधन व्यवस्था नगर मजिस्ट्रेट प्रदीप कुमार, यात्रा भत्ता/व्यय लेखा वरिष्ठ कोषाधिकारी श्रीमती ममता सिंह, वीडियोग्राफी एवं सीसीटीवी व्यवस्था श्री चंद्र प्रकाश, असिस्टेंट कमिश्नर वाणिज्य कर विभाग, मतदाता सूची एवं मतदान केंद्र/स्थल निर्माण कराना, समस्त उप जिलाधिकारी अपने तहसील के विकास खण्ड के लिए एवं प्राथमिक चिकित्सा एवं औषधि कीट बॉस था मुख्य चिकित्सा अधिकारी श्री जयंत कुमार द्वारा किया जायेगा। 

अपर प्रभारी अधिकारी परियोजना निदेशक जिला ग्राम विकास अभिकरण, जिला कृषि अधिकारी श्री धर्मेंद्र कुमार सिंह, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी श्री निजामुद्दीन, प्रधानाचार्य, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज चितबड़ागांव डॉ अतुल तिवारी एवं जिला प्रशिक्षण अधिकारी श्री राम बहाल द्वारा सेक्टर/जोनल/स्टैटिक मजिस्ट्रेट की नियुक्ति करना, मतदान/मतगणना कार्मिकों की नियुक्ति करना एवं प्रशिक्षण देने का कार्य करेंगे।जिला पूर्ति अधिकारी श्री समजतन यादव, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी श्री अरुण कुमार राय द्वारा हल्के एवं भारी वाहनों की व्यवस्था करना एवं वाहनों के लिए ईंधन की आपूर्ति करने का कार्य करेंगे। वित्तीय परामर्शदाता जिला पंचायत श्री हिमांचल द्वारा निर्वाचन लड़ने वाले उम्मीदवारों के व्यय विवरण की जांच करनेका कार्य करेंगे। वाणिज्य कर निरीक्षक, कार्यालय डिप्टी कमिश्नर वाणिज्य कर श्री बी0पी0 सिंह द्वारा वीडियोग्राफी कार्य के लिए वीडियो कैमरा की व्यवस्था करना एवं सीसीटीवी कैमरा की व्यवस्था करने का कार्य करेंगे। समस्त तहसीलदार (अपने तहसील के विकास खंड के लिए) एवं समस्त खण्ड विकास अधिकारी (अपने विकास खंड के लिए) द्वारा मतदान के लिए मतदाता सूची की प्रतिया तैयार कराकर उपलब्ध कराना एवं मतदान केंद्र/स्थल का निर्माण कराने का कार्य करेंगे। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 एस0के0 तिवारी द्वारा आरओ/एआरओ/मतदान/मतगणना कार्मिकों के लिए प्राथमिक चिकित्सा एवं औषधि किट की व्यवस्था करने का कार्य करेंगे।




Post a Comment

0 Comments