बलिया : आरक्षियों की ट्रेनिंग हुई पूरी, दीक्षांत समारोह की परेड में कई हुए सम्मानित


पुलिस लाइन में आयोजित किए गए दीक्षांत समारोह में नए आरक्षियों ने परेड के माध्यम से मुख्य अतिथि को दी सलामी

बलिया। आज दिनांक 12.07.2022 को जनपद बलिया पुलिस लाइन में वर्ष-2021 बैच के 190 पीएसी रिक्रूट आरक्षियों का प्रशिक्षण पूर्ण होने के पश्चात दीक्षांत समारोह आयोजित किया गया। दिनांक 13.01.2022 से 190 पीएसी रिक्रूट आरक्षी पुलिस लाइन बलिया में प्रशिणाधीन थे। पुलिस अधीक्षक श्री राज करन नय्यर द्वारा दीक्षांत परेड का निरीक्षण कर दीक्षांत परेड की सलामी ली गयी व रिक्रूट आरक्षियों को सत्यनिष्ठा की शपथ दिलायी गयी।

दीक्षांत समारोह में अपर पुलिस अधीक्षक श्री दुर्गा प्रसाद तिवारी व क्षेत्राधिकारीगण, प्रतिसार निरीक्षक श्री सुभाष चन्द्र यादव व संबन्धित आईटीआई/पीटीआई उपस्थित रहे। आर0टी0सी0-2022 जनपद बलिया के सर्वांग/सर्वोत्तम स्थान के साथ-साथ वाह्य विषय में प्रथम स्थान आशीष त्रिपाठी को प्राप्त हुआ। सर्वांग/सर्वोत्तम, अन्तः विषय व  वाह्य विषय में प्रथम स्थान एवं विभिन्न विषयों में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले रिक्रूट आरक्षियों को श्रीमान् पुलिस अधीक्षक द्वारा पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया।

दीक्षांत परेड समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक बलिया द्वारा उद्बोधन दिया गया, जिसमें निष्ठा व ईमानदारी एवं सतर्कतापूर्वक से अपनी ड्यूटी का निर्वहन करने, भारतीय संविधान व कानून का पालन करने एवं कराने की भी आरक्षियों को शपथ दिलायी गयी। तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक द्वारा रिक्रूट आरक्षियों को संबोधित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई। यह भी कहा गया कि मुझे पूर्ण विश्वास है कि आप अपने प्रशिक्षण एवं कौशल से अधिकारियो के निर्देशन मे कार्य करते हुये विभिन्न चुनौतियो पर निश्चय ही विजय पा लेंगे। इसके उपरान्त मुख्य अतिथि को प्रतीक चिन्ह भेंट किया गया तथा मुख्य अतिथि द्वारा समस्त आईटीआई/पीटीआई तथा अन्तः एवं बाह्य विषयों मे उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले रिक्रूट आरक्षियों को प्रशस्ति-पत्र एवं पुरस्कार देकर उनका उत्साहवर्धन किया गया। इस अवसर पर जनपद के समस्त राजपत्रित अधिकारी, प्रतिसार निरीक्षक एवं पुलिस अधीक्षक कार्यालय के विभिन्न शाखा प्रभारी एवं अन्य पुलिसकर्मी उपस्थित रहे। 

*सोशल मीडिया सेल*

   *जनद बलिया*



Post a Comment

0 Comments