बलिया : सभी ब्लाकों पर 26 जुलाई तक बनेगा श्रम योगी मानधन कार्ड


बलिया। जिले के सभी विकास खण्ड़ों पर 20 से 26 जुलाई तक प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन कार्ड सी0एस0सी0 के माध्यम से बनाया जा रहा है। जिसमें आशा, आंगनवाड़ी, मनरेगा श्रमिक, पटरी व्यवसायी, ठेला लगाने वाले, स्वयं सहायता समूह एवं अन्य समूह के लोगों का कार्ड बनाया जा रहा है। जिसके लिए आवश्यक दस्तावेज आधार कार्ड, बैंक पासबुक एवं निर्धारित शुल्क उम्र के अनुसार रूपये-55 से 200 तक लेकर कैम्प पर जाकर मानधन कार्ड बनवा सकते है। 60 वर्ष की आयु के पश्चात रूपये-3000 प्रतिमाह की दर से आजीवन पेंशन दिये जाने का प्राविधान है। जिनका मासिक आय रूपये-15000 से कम है अथवा ईपीएफ का लाभ न मिलता हो, वे सभी लोग कैम्प में पहुचकर श्रम योगी मानधन कार्ड बनवा सकते है। यह जानकारी श्रम प्रवर्तन अधिकारी जितेन्द्र कुमार ने दी है।



Post a Comment

0 Comments