बलिया। प्रदेश सरकार की महत्वाकाक्षी अन्य पिछड़ा वर्ग जाति के युवक/युवतियों के सामूहिक प्रशिक्षण योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष में चार माह प्रशिक्षण हेतु इच्छुक युवक/युवतियों के आवेदन पत्र आनलाइन वेबसाइट-www.diupmsme.upsdc.gov.in पर 11 अगस्त तक कर सकते है। प्रशिक्षण इलेक्ट्रिशियन, सिलाई, प्लम्बरिंग एवं आटो सर्विस ट्रेड में दिया जाना है, आवेदक की आयु 18 से 45 वर्ष तक होनी चाहिए। चयनोपरान्त लाभार्थी को चार माह निःशुल्क प्रशिक्षण तथा मानदेय प्रदान किया जायेगा। विशेष जानकारी के लिए कार्यालय से सम्पर्क किया जा सकता है। यह जानकारी उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केन्द्र ने दी है।
0 Comments