लखनऊ: 4 जुलाई 2022। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य ने बताया कि पिछले 100 दिनों में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत 108000 आवासों का निर्माण कार्य पूरा कराया गया है तथा मुख्यमंत्री आवास योजना के अंतर्गत 8200 आवासों का निर्माण पूरा कर लिया गया है और इस योजना में 1944 लाभार्थियों का पंजीकरण भी करा लिया गया है। इसी अवधि में 82520 स्वयं सहायता समूहों को रिवाल्विंग फण्ड, स्टार्टअप,एवं कम्यूनिटी इन्वेस्टमेंट फण्ड के रूप में रू 400 करोड़ की धनराशि का वितरण किया गया है।
बी एल यादव
सूचना अधिकारी।
0 Comments