आचार्य चाणक्य भारत नहीं दुनिया के पहले महान अर्थशास्त्री और दार्शनिक थे। उनके अर्थशास्त्र, राजनीति, कूटनीति के अलावा व्यवहारिक जीवन की भी कई बातें बताई हैं। उनके वचन और नीतियां आज भी मनुष्य के मुश्किल वक्त में काफी मदद करती हैं। चाणक्य की गूढ़ बातें और नीतियां आज के समाज के लिए भी काफी उपयोगी और वरदान साबित हो रही है। आचार्य चाणक्य की नीति भले ही कठोर क्यों न हो लेकिन उनमें जीवन की सच्चाईयां छिपी हुई होती हैं।
आज हम आपको चाणक्य की वे गूढ़ बातें बताते हैं, जिनका पालन कर आप भी अपने घर को सुख-समृद्धि से भर सकते हैं। आचार्य चाणक्य के मुताबिक अच्छा और सच्चा मित्र जीवन में किसी उपहार से कम नहीं होता लेकिन जब मित्र शत्रु बन जाता है तो उससे बड़ा कष्ट भी कोई नहीं होता है। चाणक्य नीति शास्त्र के मुताबिक दोस्ती यानी मित्रता के मामले में लोगों को हमेशा कुछ बातों का खास ध्यान रखना चाहिए। चाणक्य ने अपने नीति शास्त्र के एक श्लोक में लिखा है...
न विश्वसेत्कुमित्रे च मित्रे चापि न विश्वसेत् ।
कदाचित्कुपितं मित्रं सर्वगुह्यं प्रकाशयेत् ।।
अर्थात एक बुरे मित्र पर कभी विश्वास ना करें, एक अच्छे मित्र पर भी विश्वास ना करें, क्यूंकि यदि ऐसे लोग आपसे नाराज होते हैं तो आप के सभी भेद खुलने की संभावना बढ़ जाती है। ऐसे में मित्रता करते समय विशेष रुप से सतर्क रहना चाहिए। यदि सही मित्र न हो तो हानि का खतरा बढ़ जाता है। लिहाजा स्वार्थी मित्रों से दूरी बनाकर रखें। इसके साथ ही आचार्य चाणक्य ने एक अन्य श्लोक के इस बात को समझाने के खिलते हैं...
परोक्षे कार्य्यहन्तारं प्रत्यक्षे प्रियवादिनम्।
वर्ज्जयेत्तादृशं मित्रं विषकुम्भम्पयोमुखम् ।।
अर्थात ऐसे लोगों से बचें जो आपके मुंह पर तो मीठी बातें करते हैं, लेकिन आपके पीठ पीछे आपके खिलाफ षड्यंत्र करते हैं और हानि पहुंचाने की योजना बनाते हैं, चाणक्य कहते हैं कि ऐसा करने वाले तो उस विष के घड़े के समान है जिसकी उपरी सतह दूध से भरी है।
चाणक्य नीति शास्त्र के मुताबिक स्वार्थी और लोभी व्यक्तियों से सदा सतर्क रहना चाहिए, ये सिर्फ स्वयं का भला सोचते हैं। स्वार्थी व्यक्ति अपने हितों के लिए कुछ भी करने को तैयार रहता है। ऐसे लोग अधिक खतरनाक होते हैं। क्यों अपने लाभ के लिए ये लोग किसी को भी धोखा दे सकते हैं। जब ऐसे लोग किसी व्यक्ति के आसपास मौजूद रहने लगते हैं तो उसका नुकसान होना तय हो जाता है। अत: ऐसे लोगों को जान लेने के बाद तुरंत दूरी बना लेनी चाहिए।
0 Comments