घोसी तहसील सभागार में पुरानी पेंशन की बहाली के मुद्दे पर अटेवा संगठन ने की बैठक




घोसी, मऊ। आज मऊ के घोसी तहसील सभागार में अटेवा संगठन के मण्डलीय मंत्री राजेश सिंह के नेतृत्व में जिला संरक्षक श्यामसुंदर यादव, जिला अध्यक्ष नीरज राय, दोहरीघाट और बड़राँव ब्लॉक के अटेवा अध्यक्ष क्रमशः रामविलास चौहान एवं आनंद बाबू आदि की उपस्थिति में लेखपाल संघ घोसी के अध्यक्ष राजेश सिंह की अध्यक्षता में राजस्व विभाग के निरीक्षक एवं लेखपाल गण के साथ बैठक हुई।

जिसमें कर्मचारियों के बुढ़ापे की लाठी पुरानी पेंशन को उत्तर प्रदेश में लागू करने की समन्वित रूप से मांग की गई। इस क्रम में राजस्व विभाग से सहयोग एवं समर्थ मंगा गया। सभा को सम्बोधित करने वालों में मुख्य रुप से अटेवा के मण्डलीय मंत्री राजेश सिंह, लेखपाल संघ के अध्यक्ष राजेश सिंह, जिला अध्यक्ष नीरज राय, महामंत्री अटेवा बिरजू सरोज, रामविलास चौहान, श्यामसुंदर यादव, शैलेन्द्र चौहान, पंकज, अखिलेश सिंह, मृगेंद्र सिंह, रिषिकेश सिंह, रितेश सिंह, रमेश चंद्र मौर्य आदि ने सम्बोधित किया।



Comments