चाणक्य नीति : धन के मामले में इन बातों का ध्यान रखना चाहिए, कभी नहीं होगी धन की कमी


चाणक्य नीति के अनुसार धन आने पर उसका प्रयोग बहुत ही सावधानी से करना चाहिए. जो लोग आय से अधिक धन का व्यय करते हैं, उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ता है.

चाणक्य की नीति कहती है कि धन का सही प्रयोग जिस व्यक्ति को आता है, उस पर लक्ष्मी जी की कृपा सदैव बनी रहती है. धन के मामले में आचार्य चाणक्य ने कुछ आवश्यक बातें बताई हैं, जिन्हें जानना अतिआवश्यक है.

धन का लोभ नहीं करना चाहिए : चाणक्य नीति कहती है कि लालच करने वालों को लक्ष्मी जी का आशीर्वाद प्राप्त नहीं होता है. धन का लोभ करने वाला व्यक्ति सदैव परेशान और तनाव से घिरा रहता है. लोभ व्यक्ति को स्वार्थी भी बनाता है. स्वार्थ में व्यक्ति में अपने हितों को विशेष वरियता देता है, जिस कारण, दूसरे लोग इनसे दूरी भी बना लेते हैं. लक्ष्मी जी का आशीर्वाद प्राप्त करना है तो लोभ से दूर रहें.

अपनें हितों के लिए दूसरों को धोखा नहीं देना चाहिए : चाणक्य नीति के अनुसार व्यक्ति को अपने स्वार्थ के लिए दूसरों को धोखा नहीं देना चाहिए. जो लोग अपने हितों के लिए दूसरों को धोखा देते हैं, ऐसे लोगों को लक्ष्मी जी अपना आशीर्वाद नहीं देती हैं. धोखा देन बहुत ही गलत माना गया है. ये विष के समान है. इसलिए इस आदत से बचना चाहिए. ऐसे लोगों को बाद में कष्ट उठाने पड़ते हैं.

धन को सोच समझ कर खर्च करना चाहिए : चाणक्य के अनुसार व्यक्ति को धन का अपव्यय नहीं करना चाहिए. धन का उपयोग तभी करना चाहिए आवश्यक हो. अनावश्यक कार्यों पर धन का व्यय, आगे चलकर आर्थिक संकट का कारण भी बनता है. चाणक्य नीति कहती है कि व्यक्ति को पूंजी के प्रयोग को लेकर अत्याधिक सावधानी बरतनी चाहिए.



Comments