यूपी : विधुत उपभोक्ताओं को लगने वाला है ज़ोर का झटका, बढ़ने वाली हैं बिजली की दरें, जानिए कितनी होगी बढ़ोतरी



उत्तर प्रदेश में विधुत उपभोक्ताओं को बड़ा झटका लगने वाला है. बिजली कंपनियों ने बिजली की दरें बढ़ाने के लिए खाका तैयार कर लिया है. हालांकि बिजली की दरें बढ़ाने की सुनवाई 21 जून को होगी।

इससे पहले कंपनियों ने तैयारी शुरू कर दी है. अगर कंपनियों ने बिजली की दरें बढ़ाई तो इससे शहरी क्षेत्र के लगभग 90 लाख उपभोक्ताओं पर गहरा असर पड़ेगा.

स्लैब में बदलाव की तैयारी में कंपनियां : 

पहले 500 यूनिट से ज्यादा बिजली के खर्च करने पर 7 रुपये प्रति यूनिट के हिसाब से भुगतान करना पड़ता था. लेकिन अब नई तैयारी के अनुसार मात्र 300 यूनिट बिजली के उपयोग पर ही 7 रुपये के हिसाब से भुगतान करना होगा. नियामक आयोग दी गई रिपोर्ट में स्लैब परिवर्तन की बात कही गई है. अगर स्लैब में बदलाव होता है, तो रेट का बढ़ना तय है.

कामर्शियल और घरेलू उपभोक्ताओं का लगेगी चपत : 

स्लैब में बदलाव एक प्रकार से बैक डोर से बिजली महंगी करने वाली बात होगी. इससे शहर में घरेलू और कमर्शियल उपभोक्ताओं दोनों का बिल बढ़ेगा. जबकि ग्रामीण क्षेत्र में 300 यूनिट से ज्यादा बिजली खर्च करने वाले उपभोक्ताओं का बिजली बिल बढ़ेगा. नए स्लैब में जो बदलाव करने का प्रस्ताव है. उसके अनुसार 150 यूनिट के लिए 960 रुपए देंगे होंगे, जबकि पहले 935 रुपए देने पड़ते थे.

100 यूनिट पर 5.50 रुपए प्रति यूनिट से करना होगा भुगतान : 

कंपनियों की ओर से इस बार बिजली की दरें बढ़ाने की मांग नहीं की गई है. हालांकि वह चाहती हैं कि स्लैब बदल दिया जाए. इसके चलते कम बिजली जलाने के बाद भी अपने आप बिल ज्यादा आएगा. अभी अगर आप 150 यूनिट तक खर्च करते हैं तो आपको 5.50 रुपए के हिसाब से प्रति यूनिट भुगतान करना पड़ता है. लेकिन, अगर नया स्लैब लागू हो गया तो फिर 100 यूनिट तक 5.50 रुपए के हिसाब से जबकि 50 यूनिट के 6 रुपए प्रति यूनिट के हिसाब से बिल देना होगा.



Post a Comment

0 Comments