बलिया। आज नेहरू युवा केंद्र के कार्यालय पर जिला युवा अधिकारी अतुल शर्मा जी का विदाई समारोह आयोजित किया गया जिसमें बलिया के सभी विकास खण्ड के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवकों ने उनके साथ बिताये पलों को याद करते हुए भारी मन से अतुल शर्मा जी को विदा किया। साथ ही साथ नये जिला युवा अधिकारी रविन्द्र मोहन जी का स्वागत भी किया गया।
इस दौरान नमामि गंगे जिला परियोजना अधिकारी सलभ उपाध्याय जी ने कहा कि अतुल शर्मा के साथ काम करके बहुत कुछ सीखने को मिलता था तथा काम के दौरान उनकी ऊर्जा राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवको को भी प्रेरित करती थी।
अतुल शर्मा ने सम्बोधित करते हुए कहा कि इन 2 वर्षों में बलिया में जो स्नेह, प्यार और सहयोग प्राप्त हुआ हुआ उससे मुझे कार्य करने में बहुत आसानी हुई साथ ही बहुत कुछ सीखने का भी अवसर प्राप्त हुआ
इस दौरान कार्यक्रम में इंडियन रेडक्रास सोसाइटी के जिला समन्वयक शैलेन्द्र पांडेय भी अपनी पूरी टीम के साथ मौजूद रहे। तथा साथ ही साथ लेखाकार नवीन सिंह ने भी अतुल शर्मा के कार्य शैली की तारीफ की कार्य करने के दौरान उनकी ऊर्जा से प्रभावित हुए।
जिला प्रशिक्षक नमामि गंगे विवेक शर्मा, अभिषेक राय, नंदिनी सिंह, नितेश पाठक पूर्व स्वयंसेवक सोनू, रणजीत, पंकज, ओमकार विनोद, अनामिका, निशा, निधि, स्वेता, गुड़िया, इत्यादि मौजूद रहे।
0 Comments