बलिया : जिला कारागार में मनाया गया योग दिवस


                                            

बलिया। उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार एवं माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बलिया के आदेशानुसार आज दिनांक 21 जून 2022 को प्रातः 07ः00 बजे से जिला कारागार बलिया में अन्तर्राष्ट्रिय योग दिवस के अवसर पर जेल में निरूद्ध बन्दियों, जेल स्टाफ, पी0एल0वी0 एवं पैनल अधिवक्ताओं के साथ योग दिवस का कार्यक्रम, सर्वेश कुमार मिश्र प्रभारी सचिव/सिविल जज (सी0डि0), जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बलिया की अध्यक्षता में सम्पन्न किया गया।

उक्त योग दिवस को सफल बनाये जाने हेतु  उपस्थित योग शिक्षक द्वारा जेल में निरूद्ध बन्दियों, जेल स्टाफ, पी0एल0वी0 एवं पैनल अधिवक्ताओं को योगा अभ्यास कराया और साथ ही स्वथ्य जीवन हेतु योग की महत्ता के बारे में बताया। इस अवसर पर बन्दियों को योग हेतु प्रेरित करते हुए सर्वेश कुमार मिश्र प्रभारी सचिव/सिविल जज (सी0डि0), जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बलिया द्वारा बताया गया कि योगः कर्मसु कौशलम् अर्थात् योग से ही कर्मो की कुशलता है, भारतीय संस्कृति की वैदिक परम्परा को जीवन्त करते हुए मानव शरीर के मानसिक एवं शारीरिक विकास हेतु योग एक  महत्वपूर्ण प्रयास है। योग को अपने दैनिक जीवन में आत्मसात करें। 

उक्त कार्यक्रम में सर्वेश कुमार मिश्र प्रभारी सचिव/सिविल जज (सी0डि0), जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बलिया, जेल अधीक्षक जिला कारागार बलिया श्री लाल रत्नाकर, जेलर जिला कारागार बलिया श्री राजेन्द्र सिंह, योग प्रशिक्षक श्री दिव्यानन्द जी, योग प्रशिक्षक सर्वेश कुमार, पैनल अधिवक्ता श्री रामजी चौबे, पैनल अधिवक्ता श्री अरविन्द कुमार तिवारी, पैनल अधिवक्ता श्री प्रदीप कुमार चौबे, पी0एल0वी श्री राजीव कुमार शास्त्री, पी0एल0वी श्री विजय शंकर, एवं पी0एल0वी श्री धनन्जय कुमार शास्त्री उपस्थित रहे।



Comments