बलिया : योगाभ्यास अपने दैनिक दिनचर्या में करें शामिल, इससे आपका स्वास्थ्य रहेगा उत्तम : रवीन्द्र मोहन

 


बलिया। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के 8वे संस्करण के अवसर पर राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन, जल शक्ति मंत्रालय, जिला गंगा समिति एवं नेहरू युवा केंद्र बलिया के तत्वाधान में मुख्य कार्यक्रम माल्देपुर घाट पर योगा अभ्यास, गंगा स्वच्छता शपथ, गंगा घाट की सफाई एवं रैली का आयोजन दिनांक 21 जून 2022 को सुबह 6:30 बजे आयोजित किया गया।


जिला युवा अधिकारी रवीन्द्र मोहन जी के नेतृत्व में जनपद के 17 ब्लॉक के सेकड़ो युवा मंडल के सहयोग से एक साथ योगाभ्यास एवं सूर्य नमस्कार किया गया जिला युवा अधिकारी ने सभी को योग से होने वाले फायदों को बताया और उनसे अपील की कि आप योगाभ्यास अपने दैनिक दिनचर्या में शामिल करें इससे आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा और आप हमेशा ऊर्जावान बने रहेंगे। अपने जीवन काल में कम से कम एक वृक्ष जरूर लगाएं "एक व्यक्ति एक पेड़" के लिए अपील किया।


जिला परियोजना अधिकारी सलभ उपाध्याय ने लोगों को बताया कि "एक स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क का वास होता है" इसलिए हमें रोज योगा करना चाहिए जिससे एक स्वस्थ समाज का निर्माण होगा।


जिला प्रशिक्षक हिमांशु गुप्त ने बताया कि योग करना एक कला है. जो इस कला को जीवन में अपना लेता है. वह हमेशा स्वस्थ रहता है. योग को अपने दैनिक क्रियाकलाप में जोड़कर हम इसका लाभ ले सकते है योग मानवता के लिए बहुत जरूरी है। तत्पश्चात गंगा घाट का सफाई  किया गया और रैली निकाली गई। इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक पंकज कुमार, गुप्तेश्वर प्रसाद, ओमकार सिंह, वर्धन पाठक, राहुल यादव, मनोज यादव, विनोद चौरसिया आदि लोग उपस्थित रहे।

Comments