बलिया। जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत समीक्षा बैठक की। इस अवसर पर उन्होंने सभी एमओआईसी को निर्देश देते हुए कहा कि आप सभी लोग अपने क्षेत्र में इमानदारी पूर्वक काम करें और राज्य सरकार द्वारा दिए गए लक्ष्य को प्राप्त करें क्योंकि स्वास्थ्य के मामले में जनपद की रैंकिंग संतोषजनक नहीं है। जो भी एमओआईसी अपने लक्ष्य को प्राप्त करने में समर्थ नहीं होंगे उनके खिलाफ विभागीय कार्यवाही की जाएगी। साथ ही उन्होंने आदेश दिया कि सभी एमओआईसी अपने कार्य क्षेत्र में ही निवास करेंगे। अगर उनके पास संसाधनों की कमी है तो उन्हें जल्द से जल्द संसाधन उपलब्ध करा दिए जाएंगे। लोगों का स्वास्थ्य सरकार की प्राथमिकताओ में से एक है। इसको ध्यान में रखते हुए उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी नीरज कुमार पांडे को निर्देश दिया कि सभी पीएचसी और सीएचसी में पर्याप्त मात्रा में स्वास्थ्य संबंधी उपकरण उपलब्ध हो।
उन्होंने कहा कि जिन स्थानों पर आशाओं और एएनएम की कमी है उनकी भर्ती की जाए। जिससे कि लोगों तक स्वास्थ्य सुविधाएं आसानी से पहुंच सके। इस संदर्भ में उन्होंने निर्देश दिया कि सभी आशा बहुएं गर्भवती महिलाओं को जरूरी सलाह दें और उनको यह जरूर बताएं कि वे अपना इलाज सरकारी अस्पतालों में ही कराए जिससे उन्हें सरकार द्वारा दी जा रही योजनाओं का लाभ मिल सके। साथ ही उन्होंने एमओआईसी को आदेश दिया कि आप सभी लोग जल्द से जल्द आयुष्मान गोल्डन कार्ड जारी कर दें। जिससे लोगों को स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ मिल सके। जो भी एमओआईसी अपना काम ठीक से नहीं कर रहे हैं जिलाधिकारी ने उनके खिलाफ विभागीय कार्यवाही करने का आदेश दिया।
इस दौरान उन्होंने फैमिली प्लानिंग के संबंध में पुरुष नसबंदी की स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि पुरुषों से ज्यादा महिलाओं की नसबंदी होती है। पुरुषों को अधिक से अधिक मात्रा में नसबंदी के लिए जागरूक किया जाए। उन्होंने कहा कि सभी पीएचसी व सीएचसी में कोल्ड स्टोरेज का रखरखाव अच्छा रखा जाए। जिससे कि दवाओं और वैक्सीन की देखभाल ठीक ढंग से हो सके। जिलाधिकारी ने कहा कि जो भी संविदा कर्मी ठीक से कार्य नहीं कर रहे हैं उन्हें तत्काल प्रभाव से हटा दिया जाए और उनकी जगह नई भर्ती की जाए।
इस समीक्षा बैठक में मुख्य विकास अधिकारी प्रवीण वर्मा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी नीरज कुमार पांडे के अतिरिक्त सभी एमओआईसी और चिकित्साधिकारी उपस्थित थे।
0 Comments