बलिया : व्यय लेखा का मिलान न कराने के कारण प्रत्याशियों को नोटिस

 


बलिया। नोडल अधिकारी निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण/ वरिष्ठ कोषाधिकारी ममता सिंह ने बताया है कि मतगणना की तिथि के बाद 357-बेल्थरा रोड, 358 -रसड़ा, 359-सिकंदरपुर, 360-फेफना, 361-बलिया नगर, 362-बांसडीह तथा 363-बैरिया के अभ्यर्थियों ने 1 अप्रैल 2022 तक अंतिम लेखा मिलान नहीं कराया है ।इस प्रकार अंतिम लेखा मिलान कराने हेतु उपस्थित ना होने के कारण प्रत्याशियों को नोटिस दिया गया है और अभ्यार्थियों को यह भी अवगत कराया गया है कि 2 अप्रैल 2022 को कोषागार बलिया में 10:00 बजे तक उपस्थित होकर प्रत्येक प्रत्याशी अपना सामान्य विधानसभा-2022 निर्वाचन व्यय लेखा को अंतिम रूप से मिलान करा ले और 02 अप्रैल 2022 को अंतिम लेखा समाधान आहूत बैठक में 3:00 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में अवश्य उपस्थित हो।



Post a Comment

0 Comments