बलिया : रमजान के आखिरी जुमे पर मुस्लिम भाइयों ने की नमाज अदा डीएम ने दी बधाई


बलिया। जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने आज रमजान का आखरी शुक्रवार अलविदा नमाज के मौके पर जमा मस्जिद विशुनीपुर में किया गया। उन्होंने कहा कि रमजान मुस्लिम धर्म में एक पवित्र व्रत त्यौहार है अन्तिम शुक्रवार को उन्होंने सभी मुस्लिम भाइयों को बधाई दिया। साथ ही रमजान के आखिरी जुमे पर आप सब को मुबारक हो, और यह जनपद एक अपने आप में पहचान रखता है भाईचारे एकता अखंडता बनाए रखने की अपील की। उन्होंने कहा कि आने वाली ईद पर भी शांति पूर्वक पूरे जिले में नमाज संपन्न होगा और मेरी यह कामना है। इसके अलावा पुलिस अधीक्षक राजकरण नैयर ने भी उन सभी मुस्लिम भाइयों को बधाई दिया और सुरक्षा व्यवस्था का पुख्ता इंतजाम किया गया। आने वाले ईद में भी इंतजाम इससे बेहतर किया जाएगा। साथ ही दोनों अधिकारी जब तक नमाज खत्म नहीं हुआ तब तक भ्रमण करते रहे। इस मौके पर सीओ नगर भूषण वर्मा, शहर कोतवाल प्रवीण कुमार सिंह समस्त पुलिस कर्मी उपस्थित रहे।



Post a Comment

0 Comments