मार्च 2022 का अंतिम प्रदोष व्रत आने वाला है. आइए जानते हैं प्रदोष व्रत की तिथि एवं शिव पूजा मुहूर्त के बारे में.
मार्च 2022 का अंतिम प्रदोष व्रत 29 मार्च दिन मंगलवार को है. मंगलवार होने के कारण यह भौम प्रदोष व्रत है. हिन्दू कैलेंडर के अनुसार, यह चैत्र माह का पहला प्रदोष व्रत है. चैत्र माह के कृष्ण पक्ष का प्रारंभ 19 मार्च से हो रहा है. चैत्र माह के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि को प्रदोष व्रत रखा जाएगा. भौम प्रदोष व्रत रखने और शिव पूजा करने से आरोग्य की प्राप्ति होती है. इस दिन कर्ज और आर्थिक संकटों को दूर करने के लिए ज्योतिष उपाय करते हैं. आइए जानते हैं प्रदोष व्रत की तिथि एवं शिव पूजा मुहूर्त के बारे में.
भौम प्रदोष व्रत 2022 तिथि : पंचांग के अनुसार, चैत्र माह के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि का प्रारंभ 29 मार्च को दोपहर 02 बजकर 38 मिनट से हो रहा है. यह तिथि अगले दिन 30 मार्च दिन बुधवार को दोपहर 01 बजकर 19 मिनट तक मान्य है. ऐसे में शिव पूजा के लिए प्रदोष काल का मुहूर्त 29 मार्च को प्राप्त हो रहा है, इसलिए 29 मार्च को प्रदोष व्रत रखा जाएगा.
भौम प्रदोष व्रत 2022 पूजा मुहूर्त : भौम प्रदोष के दिन शिव पूजा के लिए शाम में 02 घंटे 19 मिनट का शुभ समय प्राप्त हो रहा है. इस दिन शाम 06 बजकर 37 मिनट से रात 08 बजकर 57 मिनट तक शिव पूजा का शुभ मुहूर्त है. इस समय में आपको प्रदोष व्रत की पूजा कर लेनी चाहिए.
साध्य एवं द्विपुष्कर योग में प्रदोष व्रत : 29 मार्च का भौम प्रदोष व्रत साध्य, शुभ एवं द्विपुष्कर योग में है. ये तीनों ही योग मांगलिक कार्यों की दृष्टि से शुभ माने जाते हैं. भौम प्रदोष व्रत के दिन साध्य योग दोपहर 03 बजकर 14 मिनट तक है, उसके बाद से शुभ योग प्रारंभ हो जाएगा. वहीं, द्विपुष्कर योग सुबह 06 बजकर 15 मिनट से लेकर दिन में 11 बजकर 28 मिनट तक है.
भौम प्रदोष के दिन का शुभ मुहूर्त दोपहर 12 बजकर 01 मिनट से दोपहर 12 बजकर 51 मिनट तक है. इस समय में आप कोई भी शुभ कार्य कर सकते हैं.
Disclaimer : इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. इन पर अमल करने से पहले संबधित विशेषज्ञ से संपर्क करें
0 Comments