उत्तर प्रदेश में एक बार फिर से भाजपा सरकार की जीत हुई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ होली के बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण कर सकते हैं और इनके साथ ही साथ कई बड़े नेता भी मंत्री पद का शपथ ग्रहण कर सकते हैं। आपको बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चुनाव प्रचार के समय उत्तर प्रदेश में कई चीजों को पूरी करने का ऐलान किया था और अब वह समय आ गया है जब इन सभी वादों को धरातल पर उतारा जाए।
चुनाव से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ऐलान किया था कि वह उत्तर प्रदेश के लोगों को फ्री में बिजली,एलपीजी गैस सिलेंडर, मेधावी छात्रों को स्कूटी और वरिष्ठ महिलाओं को बसों में फ्री में सफर कर आएंगे।
मुफ्त एलपीजी गैस सिलेंडर- उत्तर प्रदेश में चुनावी रैली के समय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वादा किया था कि वह उत्तर प्रदेश के लोगों को होली से पहले फ्री में गैस सिलेंडर देंगे। आपको बता दें कि इसके लिए तैयारियां पूरी कर ली गई है और जल्द ही इसकी घोषणा की जा सकती है। आपको बता दें कि मुख्यमंत्री के द्वारा अपने इस वादे को पूरा करने का कवायद शुरू कर लिया गया हैहै।
उत्तर प्रदेश में चुनावी रैली के समय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वादा किया था कि वह उत्तर प्रदेश के लोगों को होली से पहले फ्री में गैस सिलेंडर देंगे। आपको बता दें कि इसके लिए तैयारियां पूरी कर ली गई है और जल्द ही इसकी घोषणा की जा सकती है। आपको बता दें कि मुख्यमंत्री के द्वारा अपने इस वादे को पूरा करने का कवायद शुरू कर लिया गया है।
सीनियर सिटीजन महिलाओं के लिए मुफ्त बस यात्रा –चुनावी रैली के समय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वादा किया था कि उत्तर प्रदेश में 7 साल से अधिक उम्र की बारिश महिलाओं को फ्री में बसों में सफर कराया जाएगा। किसके लिए कवायद शुरू हो गई है और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण से पहले इसकी घोषणा की जा सकती है।
फ्री में मिलेगी बिजली – उत्तर प्रदेश में किसानों को मुफ्त में बिजली देने की घोषणा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने चुनावी रैली के समय किया था। ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि लखनऊ में शपथ ग्रहण कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा उत्तर प्रदेश में किसानों को सिंचाई के लिए फ्री बिजली देने की घोषणा की जा सकती है।
कॉलेज छात्राओं को मुफ्त स्कूटी – भाजपा के घोषणा पत्र में यह कहा गया था कि उत्तर प्रदेश के मेधावी छात्राओं को मुफ्त में स्कूटी दी जाएगी। अब चुनाव खत्म हो चुका है और प्रचंड बहुमत से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार भी बनने वाली है। आपको बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शपथ ग्रहण कार्यक्रम के बाद छात्राओं को फ्री में स्कूटी देने की घोषणा कर सकते हैं और इसके लिए लगभग तैयारियां भी की जा चुकी है।
0 Comments