लखनऊ मण्डल : अन्तर विभागीय टी-20 क्रिकेट टूर्नामेन्ट 2022

 

                                                           

लखनऊ 02 मार्च 2022 : पूर्वोत्तर रेलवे, लखनऊ मण्डल क्रीड़ा संघ द्वारा आयोजित ’’अन्तर विभागीय टी-20 क्रिकेट टूर्नामेन्ट 2022’’ का पहला मैच आज ऐशबाग रेलवे स्टेडियम मंे कामर्शियल चैलेंजर्स व इलेक्ट्रिकल थंडर बोल्ट्स के मध्य तथा दूसरा मैच डीजल पावर व मेडिकल स्टार्स के मध्य खेला गया।

इलेक्ट्रिकल थंडरबोल्ट्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 09 विकेट के नुकसान पर 119 रन बनाये। जिसमें मनीष श्रीवास्तव ने सर्वाधिक 47 रन तथा सूरज पाण्डेय ने 18 व सुनील सिंह ने 14 रनों का योगदान दिया। कामर्शियल चैलेंजर्स की ओर से गेंदबाजी करते हुए गुरमीत सिंह ने 03 विकेट, मोनू ने 02 तथा महेश प्रताप ने एक विकेट प्राप्त किया।

 लक्ष्य का पीछा करने उतरी कामर्शियल चैलेंजर्स की टीम ने मात्र 13 ओवरों में 02 विकेट खोकर 120 रन बनाकर मैच को 08 विकेटों से जीत लिया। कामर्शियल चैलेंजर्स की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए विशाल पाण्डेय ने सर्वाधिक 58 रन तथा आशीष इज़रा ने 28 रनांे का योगदान दिया। इलेक्ट्रिकल थंडरबोल्ट्स की तरफ से गेंदबाजी करते हुए सुनील यादव एवं नीरज मौर्या ने एक-एक विकेट प्राप्त किये। 

टूर्नामेन्ट के दूसरे मैच में डीजल पावर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 06 विकेट के नुकसान पर 167 रन बनाये। जिसमें जितेन्द्र सोनी ने सर्वाधिक 53 रन नाबाद, लखन लाल मीना ने 33 रन नाबाद तथा संजीत कुमार ने 26 रनों का योगदान दिया। मेडिकल स्टार्स की तरफ से गेंदबाजी करते हुए मुकेश कुमार एवं दालू राम ने 02-02 विकेट तथा मुकेश कुमार साहूलीन ने 01 विकेट प्राप्त किया।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेडिकल स्टार्स की पूरी टीम मात्र 16.4 ओवरों में 86 रन बना कर आलआउट हो गयी। मेडिकल स्टार्स की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए प्रशान्त ने सर्वाधिक 22 रन तथा अनूप ने 18 रनों का योगदान दिया। डीजल पावर की तरफ से गेंदबाजी करते हुए मुकेश कुमार ने 03, सूरज सिन्हा ने 03, संजीत कुमार ने 02 तथा लखनलाल मीना ने एक विकेट प्राप्त किये। डीजल पावर ने मेडिकल स्टार्स को 81 रनों से हरा दिया। 

दिनांक 03 मार्च 2022 को टूर्नामेन्ट के दूसरे दिन का पहला मैच मकैनिकल फ्यूल व सिगनल टावर तथा दूसरा मैच सिक्योरिटी हंटर्स व मैकेनिकल मैवरिक्स के मध्य खेला जाएगा।

                       जन संपर्क अधिकारी

                      पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ। 



Post a Comment

0 Comments